अपदस्थ राष्ट्रपति मुबारक गिरफ्तार
१३ अप्रैल २०११फेसबुक पर सरकारी अभियोक्ता के एक वक्तव्य में कहा गया है कि जनवरी और फरवरी में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बलप्रयोग के मामले में पूछताछ के लिए ये गिरफ्तारियां की गई हैं. फिलहाल 15 दिनों के लिए उन्हें हिरासत में रखा जाएगा.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुबारक को कहां हिरासत में रखा जाएगा. मंगलवार को शर्म अल शेख के उनके आवास में अभियोक्ता द्वारा पूछताछ के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बेटे भी हिरासत में
सरकारी टेलिविजन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुबारक के बेटे गमाल और अला को भी जांच की खातिर 15 दिनों के लिए हिरासत में भेजा गया है. उन्हें शर्म अल शेख से काहिरा के टोरा जेल में लाया गया है.
विधि मंत्री अब्देल अजीज अल गुइंदी ने कहा है कि पूछताछ सिर्फ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के मामले में की जा रही है. अवैध संपत्ति के सिलसिले में पूछताछ अभी शुरू नहीं हुई है. उसके लिए एक दूसरा विभाग जिम्मेदार है.
बचने के लिए...
टेलिविजन की रिपोर्ट के अनुसार जब मुबारक को पता चला कि उनसे पूछताछ की जाने वाली है, तो उन्होंने कुछ भी खाने-पीने से इंकार कर दिया. अस्पताल प्रमुख मोहम्मद फतहल्ला ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य किसी हद तक ठीक है. दूसरी ओर, शर्म अल शेख के सूत्रों का हवाला देते हुए सरकारी दैनिक अल अहराम ने अपनी वेबसाइट में लिखा है कि पूछताछ से बचने के लिए मुबारक ने अस्पताल जाने का रास्ता चुना.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: आभा एम