1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब चोर पिएंगे दुनिया की सबसे महंगी वोदका

४ जनवरी २०१८

दुनिया की सबसे महंगी वोदका बोतल अब तक कोपेनहेगन के कैफे 33 में देखी जा सकती थी. लेकिन अब चोरों ने इसे उड़ा लिया है.

https://p.dw.com/p/2qJY3
Wodka-Flasche im Millionenwert in Dänemark gestohlen
तस्वीर: picture-alliance/Scanpix/M.C. Rasmussen

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की पुलिस के मुताबिक बार से 6 किलो की यह वोदका बोतल चोरों ने उड़ा ली है. डेनमार्क के सरकारी चैनल के मुताबिक कैफे 33 में रखी सोने और चांदी की इस बोतल के ढक्कन पर हीरे का काम था.

Russland Vodka
तस्वीर: picture-alliance/B. Ingberg/Scanpix 2018

बार के मालिक ब्रायन एंगबर्ग ने इस बोतल की कीमत 13 लाख यूरो बताई है. वोदका की यह बोतल अमेरिकी टीवी सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स में भी नजर आ चुकी है. सीसीटीवी फुटेज से चोरों का हुलिया पता नहीं चल सका है. फुटेज में टोपी पहने युवा लड़के इसे चुराते हुए नजर आ रहे हैं. इनके चेहरे ढके हुए थे.

पुलिस के मुताबिक अब तक यह मालूम नहीं चल सका है कि चोर बार के अंदर दरवाजा तोड़ कर घुसे या उनके पास यहां की चाबियां थी. चोरों ने इस कीमती बोतल के अलावा यहां से और से कुछ नहीं चुराया है. बार में कुल 1200 वोदका की बोतलें है. एंगबर्ग ने बताया कि बोतल का इंश्योरेंस नहीं था और उन्होंने यह बोतल एक रूसी व्यापारी से लोन पर ली थी. 

एए/ओएसजे (एपी, डीपीए)