असांज के खिलाफ बलात्कार से जुड़े आरोपों में जांच बंद
१९ मई २०१७अमेरिकी कूटनीतिक गोपनीय दस्तावेजों को लीक कर चर्चा में आए असांज के खिलाफ पिछले सात साल से यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा था. उन पर दो महिलाओं ने ये आरोप लगाए थे, जिनसे असांज इनकार करते हैं. शुक्रवार को स्वीडिश अभियोजकों ने इस मामले को बंद करने का फैसला किया. असांज के खिलाफ 2010 में बलात्कार के जुड़े मामले में जब से जांच शुरू हुई है, इसमें कई तरह की दिक्कतें आईं.
स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए असांज 2012 से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए हैं. 45 वर्षीय असांज को डर था कि उन्हें स्वीडन से आखिरकार अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है. अमेरिका में उन्हें गोपनीय दस्तावेज लीक करने के जुर्म में मौत की सजा हो सकती है.
शुक्रवार को आए फैसले से साफ हो गया है कि असांज के खिलाफ अब स्वीडन में कोई जांच नहीं चल रही है. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ब्रिटेन में उनके खिलाफ जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोपों का क्या होगा. स्वीडिश अभियोजकों की घोषणा से पहले ब्रिटिश पुलिस कहती रही है कि जैसे ही असांज इक्वाडोर के दूतावास से बाहर निकलेंगे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह मामला उनके खिलाफ 29 जून 2012 को स्वीडन प्रत्यर्पण के लिए आत्मसमर्पण न करने से जुड़ा है.
मूल रूप से ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज से नवंबर में स्वीडिश अभियोजक की मौजूदगी में पूछताछ हुई थी. उन्होंने बार बार यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया और कहा कि यौन संबंध आपसी सहमति के आधार पर बने थे.
एके/ओएसजे (एपी, एएफपी)