अहमदीनेजाद के काफिले पर हमला
४ अगस्त २०१०समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के दफ्तर के सूत्रों के हवाले से हमले की पुष्टि की है और कहा है कि अहमदीनेजाद के काफिल पर बम फेंका गया है. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया है. महमूद अहमदीनेजाद ईरान के एक हवाई अड्डे से पश्चिमी शहर हमदान की तरफ जा रहे थे तभी ये हमला हुआ. अहमदीनेजाद पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं हालांकि मीडिया के एक हिस्से में हमले का खंडन भी आ रहा है.
समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के एक नजदीकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि विस्फोट किसी बम से नहीं बल्कि पटाखे से किया गया है. लेबनान रेडियो और अरब के समाचार चैनलों ने हमले की बात कही है और बताया है कि ग्रेनेड ने उस छोटी सी गाड़ी पर निशाना साधा जिसमें पत्रकार बैठे थे. अल अरबिया चैनल के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जबकि खुद ईरान का प्रेस इस पर चुप्पी बनाए बैठा है. ईरान की सरकारी चैनल प्रेस टीवी ने कहा है कि राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने उन्हें सूचना दी है कि हमले की खबर गलत है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एन रंजन
संपादन: महेश झा