आमिर खान ने रोक दी कनाडा में ट्रैफिक
११ सितम्बर २०१०किरण राव के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में आमिर के अलावा दो और सितारे हैं लेकिन सबकी निगाहें बस आमिर पर टिकी हैं. आमिर यहां बीवी किरण राव के साथ आए हैं. हजारों लोग जिनमें अच्छी खासी तादाद भारतीय लोगों की भी है टिकट लेकर हॉल के अंदर हैं. जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया वो हॉल के बाहर ही जम गये जिससे कि आमिर को कम से कम एक नजर देख कर ही सकून आ जाए. नतीजा सड़कों पर भारी जाम लग गया.
आमिर को देखने के लिए अपना काम छोड़ कर आईं लतिका कहती हैं, "वो कद में छोटा है इसलिए मुझे ज्यादा ध्यान देना होगा कहीं मैं उसे देखने में पीछे न रह जाऊं." लतिका कहती हैं कि वो आमिर कि दीवानी हैं क्योंकि पिछले 10 सालों में आमिर की कोई फिल्म फ्लॉप नहीं हुई.
अचानक 'आमिर आमिर' की आवाज तेज होती है और भीड़ के पीछे से चमकता आमिर का चेहरा नजर आता है. फ्लाइंग किस देते आमिर अपने फैन्स का अभिवादन करते हैं और आमिर को करीब से देखने के लिए लोगों की धक्का मुक्की शुरू हो जाती है. कुछ इस कोशिश में है कि मौका मिले तो आमिर के साथ एक फोटो भी खिंचवा लूं पर सबकी किस्मत ऐसी कहां.
काले सूट में चमकते आमिर ने भी लोगों को निराश नहीं किया और सुरक्षा घेरा तोड़ कर लोगों से मिलने चले आए. उसके बाद तो दीवानी भीड़ के जोश का कहना ही क्या. चलती ट्रैफिक के बीच जान की बाजी लगाकर आए नवदीप ने अपनी जैकेट पर आमिर का ऑटोग्राफ लिया. नवदीप खासतौर पर वाटरप्रूफ मार्कर इस काम के लिए लेकर आए. उधर सुप्रिया ने आमिर के साथ फोटो खिंचवाने की हसरत पूरी की और साथ ही ऑटोग्राफ पाने की भी.
हिन्दी सिनेमा ने विदेशी धरती पर झंडे गाड़ दिए हैं. हॉलीवुड के मेले में धूम मची है आमिर की फिल्म के लिए इतनी बड़ी संख्या में तो लोग किसी के लिए नहीं आए लोगों ने दोगुने पैसे देकर ब्लैक में भी टिकटें खरीदीं. दिलचस्प ये रहा कि धोबी घाट की निर्देशक किरण राव पर किसी का ध्यान ही नहीं गया. लोग आमिर का ऑटोग्राफ लेते रहे और किरण उनके लौटने का इंतजार करती रहीं. टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से जुड़ी एक अधिकारी बताती हैं, "कनाडा में एशियाई लोगों की भरमार है और धोबी घाट के लिए तो लोग हंगामा मच गया है. बॉलीवुड की फिल्म के प्रीमियर ने ब्रैड पिट जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए जमाल