इसरो देवास डील पर पीएम दें सफाईः बीजेपी
२२ फ़रवरी २०११लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा, "देवास घोटाला 2जी स्पेक्ट्रम घपले से भी ज्यादा बड़ा है. हम इस मुद्दे को अगले हफ्ते संसद में उठाएंगे. प्रधानमंत्री सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि अंतरिक्ष विभाग के उन्हीं के अधीन है. उन्हें संसद में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए."
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और फैसला किया गया कि इस मुद्दे को अगले हफ्ते संसद में उठाया जाएगा. मुख्य विपक्षी पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ से 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की घोषणा पर भी बैठक में चर्चा की.
इसके अलावा कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला, बढ़ती महंगाई, आंतरिक सुरक्षा, सेना में राशन घोटाला, विदेशी बैंकों में जमा काले धन, चीनी घुसपैठ और सीबीआई के काम करने के तौर तरीकों को भी संसद में उठाया जाएगा. बीजेपी सांसद श्रीलंका में भारतीय मछुआरों के शोषण और हत्या, सबरीमाला भगदड़, तिरंगा यात्रा और इस मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के व्यवहार को भी संसद में उठाएंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में अपने एक बयान में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की घोषणा की. वामदलों ने कहा है कि सरकार को जेपीसी गठन की घोषणा के लिए बधाई देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसने सिर्फ अपना फर्ज निभाया है. वामपंथी दलों ने इसे देर आए दुरुस्त आए करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि यह किसी एक पक्ष की जीत या हार की बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र की जीत है
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम