1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएली सेना का वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर हमला

३ जुलाई २०२३

इस्राएली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर हमला किया है. फलीस्तीन के मुताबिक इस हमले में चार आम नागरिकों की मौत हुई है. हमले कुछ रोज पहले सेना के एक ऑपरेशन के बाद किए गए हैं जिसमें मिसाइलें दागी गई.

https://p.dw.com/p/4TLIJ
फलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में कम से कम चार स्थानीय नागरिकों की मौत हुई है
जेनिन कैंप पर इस्राएली सेना का हमलातस्वीर: Mohamad Torokman/REUTERS

वेस्ट बैंक में फलिस्तीन के नियंत्रण वाले इलाके में जेनिन कैंप पर ड्रोन हमलों को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई बताया गया है. फलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में कम से कम चार स्थानीय नागरिकों की मौत हुई है. हफ्ते भर पहले ही इस्राएली सेना ने जेनीन रिफ्यूजी कैंप पर हेलीकॉप्टरों से मिसायल दागे थे जिनमें सात लोगों की जान गई.

इस्राएली सेना का कहना है कि उसने जेनिन ब्रिगेड नाम के स्थानीय लड़ाकों के एक गुट के अड्डे को निशाना बनाया है जहां से हमले किए जाते हैं. सेना का कहना है कि यह कैंप हथियार स्टोर करने और उन लड़ाकों को छिपाने का भी अड्डा है. इस्राएली सेना के मुताबिक इन लड़ाकों ने पिछले कुछ महीनों में इस्रायली ठिकानों पर हमले किए हैं.

वेस्ट बैंक में इस्राएली हमले बढ़े

उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में इस्राएल ने इस तरह के सैन्य ऑपरेशन बढ़ा दिये हैं. जेनिन रिफ्यूजी कैंप का इलाका फलीस्तीनी लड़ाकों का गढ़ है जहां इस्राएली सेना पर हमलों के साथ-साथ फलीस्तीनी समुदाय पर यहूदी हमले भी आम हैं. फलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सोमवार को हुए हमले में चार मौतों के अलावा कम से कम 27 लोग जख्मी हुए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के निदेशक महमूद अल-सादी ने कहा, "ऊपर से बम बरसाए जा रहे हैं और जमीन पर घुसपैठ हो रही है. बहुत सारे घर और जगहों पर बम गिराए गए हैं...हर तरफ से धुआं उठ रहा हैं".

उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में इस्राएल ने इस तरह के सैन्य ऑपरेशन बढ़ा दिये हैं
उत्तरी वेस्ट बैंक इलाके में इस्राएल ने इस तरह के सैन्य ऑपरेशन बढ़ा दिये हैंतस्वीर: Raneen Sawafta/REUTERS

इस्राएल-फलीस्तीन संबंधों में पिछले साल की शुरूआत से ही तनाव उफान पर है. प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की अगुआई में गठबंधन सरकार के दिसंबर में सत्ता संभालने के बाद हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा. इसके उलट हमलों और मौत की खबरें बराबर आती रहीं. जून महीने में हुई छापामारी में जब इस्राएली सेना ने हेलीकॉप्टर से मिसाइलें दागीं तो दूसरी तरफ से भयंकर प्रतिरोध देखने को मिला जिसमें सेना की गाड़ियां निशाना बनीं. 

ताजा हमले के बाद फलस्तीनी लड़ाकों के एक गुट इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि जेनिन पर हमले के जवाब में दुश्मन पर हमले के सभी विकल्प खुले हैं.

एसबी/एनआर (एएफपी)