उम्मीद से ऊंचा भारत का विकास
१२ दिसम्बर २०१०प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने बताया कि साल के पहले छह महीने में विकास की दर 8.9 फीसदी रही. दूसरे छमाही का अभी तीसरा महीने पूरा होने वाला है और पूरे समय के लिए विकास की दर का आंकड़ा 9 फीसदी के पार पहुंच चुका है.
यह हाल तब है जब दुनिया भर की सरकारें मंदी और उनसे उपजे हालातों से जूझ रही हैं. यहां तक कि अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी कठिन दौर से गुजर रही है. ब्रिटेन, फ्रांस और इस जैसे कई देशों को सरकारी खर्चे में भारी कटौती करनी पड़ी है और इसकी वजह से वहां बड़े पैमाने पर जनता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.
भारत में विकास के पहिये की रफ्तार दो साल पहले विकसित देशों की मंदी के बोझ से धीमी जरूर हुई थी. 2008-09 में विकास दर घट कर 6.7 फीसदी पर आ गई थी. इसके पहले के तीन सालों में विकास की दर लगातार 9 फीसदी रही. पर अब एक बार फिर आंकड़े बदल रहे हैं. हालांकि अभी भी महंगाई सरकार के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बार बार कह रहे हैं कि भारत को दहाई अंकों में विकास की दर हासिल करनी है. यह लक्ष्य हासिल किए बगैर देश से गरीबी खत्म नहीं होगी. इसके साथ ही सभी युवाओं को नौकरी देना भी इस विकास दर को हासिल करने के बाद ही मुमकिन होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार