एक से ज्यादा देशों में चलती हैं ये मुद्राएं
आम तौर पर हर देश की अपनी मुद्रा होती है. लेकिन दुनिया में कई ऐसी मुद्राएं हैं जो एक से ज्यादा देशों में चलती हैं. इन्हें साझा मुद्रा कहा जाता है. एक नजर ऐसी ही कुछ मुद्राओं पर..
यूरो
यूरो दुनिया की सबसे जानी मानी साझा मुद्रा है. यह यूरोपीय संघ की आधारिकारिक मुद्रा है और संघ के 28 सदस्य देशों में से 19 में यही मुद्रा चलती है. यूरो वाले देशों को यूरोजोन कहते हैं. इसके अलावा कोसोवो, मोंटेनेग्रो और वेटिकन सिटी ने भी इसे अपनाया हुआ है.
अमेरिकी डॉलर
अमेरिकी डॉलर को दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा माना जाता है. यह अमेरिका के अलावा इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, पनामा, मार्शल आईलैंड, पूर्वी तिमोर, गुआम और पुएर्तो रिको समेत कई देशों और इलाकों की भी आधिकारिक मुद्रा है.
वेस्ट अफ्रीकन सीएफए फ्रांक
पश्चिमी अफ्रीका के आठ देशों में वेस्ट अफ्रीकन सीएफए फ्रांक चलता है. इन देशों में बेनिन, बुरकीना फासो, गिनी बिसाऊ, आइवरी कोस्ट, माली, निजेर, सेनेगल और टोगो शामिल हैं. इन देशों की कुल आबादी साढ़े दस करोड़ से भी ज्यादा है.
सेंट्रल अफ्रीकन सीएफए फ्रांक
मध्य अफ्रीका के छह देशों में सेंट्रल अफ्रीकन सीएफए फ्रांक आधिकारिक मुद्रा है. इन देशों में कैमरून, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो, इक्वाटोरियल गिनी और गैबोन शामिल हैं. दोनों ही सीएफए फ्रांक कीमत में एक दूसरे के बराबर हैं.
हांगकांग डॉलर
हांगकांग अब चीन का हिस्सा है लेकिन उसकी अपनी अलग मुद्रा है. हांगकांग के अलावा हांगकांग डॉलर से आप मकाऊ में भी खरीददारी कर सकते हैं. मकाऊ भी चीन का एक इलाका है जिसकी अपनी अलग मुद्रा का नाम मैकेनीज पाटाका है.
भारतीय रुपया
भारतीय रुपया दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश की मुद्रा है. आप चाहें तो भारत के अलावा नेपाल और भूटान में भी रुपये में आराम से चीजें खरीद सकते हैं. इसके अलावा अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में आजकल भारतीय मुद्रा चल रही है. आर्थिक संकट झेल रहे जिम्बाब्वे में दुनिया की कई मुद्राएं भी चलन में हैं.
रूसी रूबल
रूबल रूस की आधिकारिक मुद्रा है जो अबखाजिया और दक्षिणी ओसेतिया में भी चलती है. ये दोनों ही इलाके खुद को अलग देश मानते हैं, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मान्यता नहीं है. रूस इन्हें अलग देश समझता है.
स्विस फ्रैंक
स्विट्जरलैंड की मुद्रा स्विस फ्रैंक यूरोपीय देश लिष्टेनश्टाइन में भी चलती है. लिष्टेनश्टाइन का नाम अकसर उन देशों में आता है जहां दुनिया भर के अमीर लोग टैक्स बचाने के लिए अपना पैसा रखते हैं. आम बोलचाल में इसे काला धन भी कहा जाता है.
सिंगापुर डॉलर/ब्रूनेई डॉलर
सिंगापुर और ब्रूनेई की अपनी अलग अलग मुद्राए हैं. लेकिन सिंगापुर में ब्रूनेई डॉलर और ब्रूनेई में सिंगापुर डॉलर बड़े आराम से चलता है. आकार में ये दोनों देश बहुत ही छोटे हैं, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर देशों में इनकी गिनती होती है.
न्यूजीलैंड डॉलर
न्यूजीलैंड की यह मुद्रा अनौपचारिक तौर पर कई और छोटे छोटे देशों में भी चलती है. इनमें कुक आइलैंड, नियू और पिटकैर्न आईलैंड जैसे देश और क्षेत्र शामिल हैं. न्यूजीलैंड डॉलर उन टॉप 10 मुद्राओं में शामिल है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा कारोबार होता है.
साउथ अफ्रीकन रैंड
दक्षिण अफ्रीका के अलावा साउथ अफ्रीकन रैंड मुद्रा नामीबिया, लेसोथो और स्वाजीलैंड में भी चलती है. हालांकि इन तीन देशों की अपनी अलग मुद्राएं भी हैं. रैंड को 14 फरवरी 1961 में उस वक्त के यूनियन ऑफ साउथ अफ्रीका ने शुरू किया था.
टर्किश लीरा
तुर्की की आधिकारिक मुद्रा टर्किश लीरा उत्तरी साइप्रस की भी मुद्रा है जो खुद को टर्किश रिपब्लिक ऑफ नॉर्दन साइप्रस कहता है. तुर्की इसे एक अलग देश मानता है जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में यह रिपब्लिक ऑफ साइप्रस का ही एक हिस्सा है.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |