1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐश्वर्या नहीं बिपाशा बनेंगी जोश हार्टनेट की माशूका

१ नवम्बर २०१०

बंगाल की बाला हॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है. शुरुआत हो रही है पर्ल हार्बर वाले जोश हार्टेनेट से और फिल्म है सिंगुलैरिटी. फिल्म में बिपाशा एक वीरांगना का किरदार निभाएंगी. पहले ये रोल ऐश्वर्या के करने की चर्चा थी.

https://p.dw.com/p/PvSA
तस्वीर: Eros International

सिटी ऑफ जॉय, द किलिंग फिल्ड्स और कैप्टिविटी जैसी फिल्में बनाकर मशहूर हुए रोलैंड जोफे इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. सिंगुलैरिटी में बिपाशा बसु के साथ अभय देओल भी हैं. इनके अलावा स्टार ट्रेक में काम कर चुके क्रिस पाइन, बॉन्ड गर्ल ओल्गा कुरिलेंको और क्रिस्टोफर एगान भी फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट अजेय झनकार ने लिखी है.

बिपाशा जल्दी ही ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरने वाली हैं जहां उनकी मुलाकात हार्टनेट और दूसरे कलाकारों से होगी. रिहर्सल के बाद नवंबर के तीसरे हफ्ते में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. ब्रिसबेन में शूटिंग का दौर दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक जारी रहेगा. फिल्म के निर्देशक जोफे इस साल सितंबर में भारत आए थे. इस दौरान मराठों पर बन रही इस फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग भारत में करने की भी योजना बनी. इसी दौरान फिल्म के बाकी कलाकारों को भी चुन लिया गया.

Schauspielerin Aishwarya Rai
पहले ऐश्वर्या के नाम की चर्चा थीतस्वीर: AP

फिल्म दो दौर और दो अलग महाद्वीपों में रहने वाले चार किरदारों के बीच नामुमकिन से दिखने वाले प्रेम संबंधों की कहानी दिखाएगी. एक तरफ औपनिवेशक भारत में एक ब्रिटिश फौज का कर्नल, भारतीय महिला के प्रेम में पड़ जाता है दूसरी तरफ अमेरिकी नौसेना की बायोलॉजिस्ट और उसका प्रेमी जो एक रिसर्च करने की कोशिश में ब्रिटिश व्यापारिक जहाज के अवशेष में उलझ जाता है.

जोफे इससे पहले सिटी ऑफ जॉय में कोलकाता की झुग्गी बस्ती की कहानी पेश कर चुके हैं. इस फिल्म में शबाना आजमी, पैट्रिक स्वेजी और ओम पुरी ने काम किया था. जोफे सिंगुलैरिटी को अगले साल रिलीज करने की तैयारी में है. इससे पहले करीब साढ़े तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर के खर्च वाली इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के काम करने की चर्चा हो रही थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें