कराची में सउदी अरब राजनयिक की हत्या
१६ मई २०११सउदी अरब के राजदूत अब्दुल अजीज अल गदीर ने कहा, "हम इस हमले की निंदा करते हैं. जो कोई भी इस तरह का हमला करता है, वह मुस्लिम हो ही नहीं सकता." सउदी अरब दूतावास के मीडिया अधिकारी ने कहा है कि मारा गया व्यक्ति सउदी अरब का राजनयिक है. इससे पहले एक और अधिकारी ने उन्हें सुरक्षा अधिकारी कहा था.
कराची में पुलिस के मुताबिक यह राजनियक खास नंबर वाली गाड़ी चला रहे थे, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने शहर के अत्यंत सुरक्षा इलाके में उन पर गोलियां चलाईं. सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कहा, "दूतावास के कर्मचारी पर कई गोलियां चलाई गईं, जिससे उनकी मौत हो गई है. हमलावर मोटरसाइकिल से ही फरार हो गए."
स्थानीय गृह मंत्रालय के अधिकारी शर्फुद्दीन मेमन ने मारे गए व्यक्ति के बारे में कहा कि वह राजनयिक थे. मेमन ने कहा, "हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस घटना का संबंध एबटाबाद से है या नहीं." 2 मई को एबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील्स ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. बिन लादेन सउदी अरब का नागरिक था. उसकी मौत के बाद पिछले हफ्ते कराची के सउदी अरब दूतावास पर दो लोगों ने ग्रेनेड से हमले किए. अधिकारियों का मानना है कि यह बिन लादेन की मौत से संबंधित हो सकता है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः उभ