कलाम सबसे भरोसेमंद, टाटा नंबर दो
२ मार्च २०१०अंग्रेज़ी की जानी मानी पत्रिका रीडर्स डाइजेस्ट के इस ऑनलाइन सर्वे में कारोबारियों से लेकर नेताओं और बॉलीवुड स्टार से लेकर खिलाड़ियों तक को शामिल किया गया है. सबसे ज़्यादा वोट पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को मिला है, जबकि टाटा मोटर्स के रतन टाटा दूसरे और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी तीसरे नंबर पर हैं.
नेताओं में पहला नंबर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का है, जो कुल मिला कर सातवें नंबर पर हैं. राहुल गांधी नेताओं में दूसरे नंबर पर हैं, वैसे 29वें पर. इसके अलावा गृह मंत्री पी चिदंबरम 50वें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 72वें और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 73वें स्थान पर हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी 94वें, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी 96वें और कृषि मंत्री शरद पवार 97 वें स्थान पर हैं. सीपीएम महासचिव प्रकाश करात 98वें नंबर पर हैं और किसी तरह 100 लोगों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव 99वें और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती 100वें नंबर पर हैं.
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस सूची में आठवें नंबर पर हैं, जबकि मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण नौवें और इसरो के जी माधवन नायर दसवें नंबर पर हैं. शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद छठे और ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके एआर रहमान पांचवें नंबर पर हैं.
लिस्ट में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, अमर्त्य सेन, लक्ष्मी मित्तल, ई श्रीधरन और आमिर ख़ान के नाम भी शामिल हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एस गौड़