कहां कहां कर रहे हैं लोग निवेश
वित्तीय संकट के साथ कम ब्याज का जमाना चल रहा है. ब्याज की दर महंगाई की दर से कम होने के कारण बचत घाटे का सौदा हो गया है. ऐसे में लोग निवेश के नये नये रास्ते खोज रहे हैं.
गहने
जिन्हें बैंकों में पैसा रखना सुरक्षित नहीं दिखता वे गहने खरीद रहे हैं. कम से कम गहने में इस्तेमाल धातु की कीमत तो मुद्रास्फीति के साथ बढ़ेगी ही.
सोना
भारत में सोने के गहने दिये या बनवाये जाते थे ताकि वह जरूरत के समय भी काम आ सके. पश्चिम में भी सोने को संकट के समय सुरक्षित संपत्ति माना जाता है.
फ्लैट
बैंकों में रखे धन पर मिलने वाले कम ब्याज के कारण बहुत से लोग फ्लैट खरीदने में निवेश को बेहतर समझने लगे हैं. यूरोप में तो इस वजह से मकानों की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही है.
गाड़ियां
अमीर लोग गाड़ियों में भी निवेश करते हैं. खासकर पुरानी ओल्डटाइमर गाड़ियों में जिनकी कीमत पुरानी और दुर्लभ होने के कारण है और लगातार बढ़ती जाती है.
पेंटिंग्स
पेंटिग्स भी निवेश का लोकप्रिय विकल्प है. तब तो और जब पेंटिंग किसी प्रसिद्ध कलाकार की हो. प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियों की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है.
विंडपार्क
ऊर्जा के वैकल्पिक साधन भी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं. एक तो उन्हें इस समय प्रोत्साहन दिया जा रहा है, दूसरी ओर बहुत से लोग नैतिक कारणों से भी इसमें निवेश कर रहे हैं.
जंगल
जंगल में निवेश भी नैतिक कारणों से होने वाले निवेश की मिसाल है. बहुत से लोग मानते हैं कि जिस तरह से जंगलों को काटा जाता रहा है, उसे देखते हुए नये जंगलों में निवेश जरूरी है.