कारोबार में कहां कितने रोड़े
निवेश और कारोबार के लिहाज से भारत की स्थिति कुछ बेहतर हुई है. लेकिन लालफीताशाही में लिपटा भारत अब भी भूटान और नेपाल से पीछे है. एक नजर अलग अलग देशों के कारोबारी माहौल पर.
1. सिंगापुर
विश्व बैंक की "डूईंग बिजेनस" रिपोर्ट में सिंगापुर को कारोबार के लिए सबसे अच्छा देश बताया गया है. वहां कारोबार के लिए परमिट लेना और करार की शर्तों को लागू करना सबसे आसान है. सिर्फ तीन प्रक्रियायें पूरी करनी पड़ती हैं, जिनमें ढाई दिन का समय लगता है.
2. न्यूजीलैंड
दक्षिण ध्रुव के करीब बसा न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. देश में कंपनी रजिस्टर करना सबसे आसान है. सिर्फ एक प्रक्रिया है, जो आधे दिन में पूरी हो जाती है. संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराने, कर्ज लेने और छोटे निवेशकों का ख्याल रखने में भी न्यूजीलैंड काफी बेहतर है.
3. डेनमार्क
यूरोपीय संघ के सदस्य देश डेनमार्क में तीन दिन के भीतर चार प्रक्रियायें पूरी कीजिए और कंपनी शुरू कीजिए. विदेशों के साथ कारोबार करने के लिहाज से बेहद आसान देश है. निर्माण की अनुमति लेने, कॉन्ट्रैक्ट को लागू कराने और दिवालियेपन को हल करने में डेनमार्क काफी आगे है.
4. दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन तीन दिन के भीतर हो जाता है. कंपनी शुरू करने के बाद कर्मचारियों का बीमा, पेंशन फंड और दुर्घटना बीमा कराने में एक दिन का वक्त भी नहीं लगता है.
5. हॉन्ग कॉन्ग, चीन
अगर आपने कोई कंपनी बनाने की सोची और उसका नाम तय किया तो सर्टिफिकेट पाने में आपको एक दिन भी नहीं लगेगा. हॉन्ग कॉन्ग में यह प्रक्रिया ऑनलाइन है. किसी बैंक के साथ कर्मचारियों के बीमा और अनिवार्य प्रोविजनरी फंड स्कीम का करार करने में भी एक दिन लगता है. वहां कंपनी शुरू करने में औसतन डेढ़ दिन का समय लगता है.
6. ब्रिटेन
न्यूजीलैंड के बाद ब्रिटेन में कारोबार के लिए कर्ज लेना बेहद आसान है. चार प्रक्रियायें है जो साढ़े चार दिन में पूरी हो जाती है. कंपनी का नाम चुनने और रजिस्ट्रेशन कराने का काम ब्रिटेन में एक दिन के भीतर हो जाता है. लेकिन संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराने और विदेशों के साथ कारोबार करने में ब्रिटेन थोड़ा सा पीछे है.
7. अमेरिका
कंपनी का नाम चुनने और कंपनी ऑपरेट एंग्रीमेंट लेने में अमेरिका में कुछ घंटे लगते हैं. टैक्स के लिए कर्मचारियों को पहचान नंबर लेने और राज्य के सेल्स टैक्स विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने में भी चंद घंटे ही लगते हैं. अमेरिका में कंपनी शुरू करने में बहुत कम खर्चा है. लेकिन बिजली लेने और टैक्स भुगतान की प्रक्रिया वहां कुछ लंबी है.
8. स्वीडन
स्वीडन में कंपनी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने में पांच दिन लगते हैं. स्वीडन की टैक्स एजेंसी में रजिस्ट्रेशन एक दिन में हो जाता है. कुल मिलाकर स्वीडन में हफ्ते भर के भीतर कंपनी कानूनी रूप से शुरू हो जाती है.
9. जर्मनी
15वें स्थान पर मौजूद जर्मनी में कंपनी शुरू करने के लिए 9 प्रक्रियायें पूरी करनी पड़ती है. कंपनी शुरू करने में औसतन डेढ़ हफ्ता लगता है. बिजली का कनेक्शन लेना और दिवालिया संकट को हल करना बहुत तेजी से होता है. हालांकि संपत्ति की रजिस्ट्री और छोटे निवेशकों के हित सुरक्षित रखना जर्मनी में बहुत आसान नहीं है.
10. भूटान
हिमालय की गोद में बसा भूटान वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में 72वें नंबर पर है. वहां कंपनी शुरू करने के लिए आठ प्रक्रियायें पूरी करनी पड़ती हैं, जिनमें औसतन 15 दिन लगते हैं. रजिस्ट्रेशन में तीन दिन लगते हैं. रीजनल ट्रेड एंड इंडस्ट्री ऑफिस से बिजनेस लाइसेंस दो दिन के भीतर मिलता है.
11. नेपाल
99वें स्थान पर मौजूद नेपाल में कंपनी शुरू करने का कागजी काम 15 दिन लेता है. वहां के सरकारी विभागों में सात प्रक्रियायें हैं. रजिस्ट्रार ऑफिस में पंजीकरण में सात दिन लगते हैं.
12. भारत
लालफीताशाही के लिए बदनाम भारत की स्थिति नई रैंकिंग में कुछ बेहतर हुई है. देश 142वें स्थान से ऊपर उठकर 130वें पायदान पर आया है. भारत में कंपनी शुरू करने के लिए 14 प्रक्रियायें पूरी करनी पड़ती हैं. भ्रष्टाचार और अलग अलग सरकारी दफ्तरों का आपसी तालमेल न होने से बहुत वक्त बर्बाद होता है. भारत में कंपनी कानूनी रूप से शुरू करने में 29 दिन लगते हैं.