1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केबीसी में हिस्सा लेने के लिए 50 लाख उमड़े

१० सितम्बर २०१०

गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का चौथा सीजन शुरू होने वाला है और लोगों में इस टीवी शो में हिस्सा लेने की इच्छा दीवानगी की हद तक पहुंच गई है. अब तक पूर देश से 50 लाख लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदन दे चुके हैं.

https://p.dw.com/p/P8fa
तस्वीर: AP

इस बार केबीसी के मेजबान अमिताभ बच्चन होंगे. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) दानिश खान ने बताया कि पहले आठ दिन में ही 50 लाख लोगों ने इस बेहद लोकप्रिय शो के लिए आवेदन कर दिया. उन्होंने कहा, "केबीसी की फोन लाइनें 2 अगस्त को खुलीं और आठ दिन में ही 50 लाख लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया. हालांकि इनमें से सिर्फ 1,233 लोगों को ही पहली सूची में जगह मिली."

इस टीवी शो के लिए देश के विभिन्न शहरों में ऑडिशन हो रहे हैं. इन 1,233 लोगों में से ही ऑडिशन के बाद वे लोग चुने जाएंगे जो ऐतिहासिक शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे. इसके लिए लखनऊ, नागपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में ऑडिशन हो रहे हैं.

सोनी टीवी के बिजनस हेड अजीत ठाकुर के मुताबिक केबीसी के लिए ऑडिशन अब तक के सबसे बड़े ऑडिशनों में से हैं. उन्होंने कहा, "केबीसी का ऑडिशन देश की शायद सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. रजिस्ट्रेशन में सफल हुए लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पूरे देश से आए ये लोग अलग अलग आर्थिक और सामाजिक पृष्ठभूमि के हैं."

कौन बनेगा करोड़पति भारत में 10 साल पहले 2000 में शुरू हुआ. तब बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सबसे पहले टेलीविजन पर नजर आए. एक अमेरिकी टीवी शो पर आधारित इस गेम शो ने भारतीय टीवी के इतिहास में सबसे कामयाब शो होने का झंडा गाड़ा. इसके बाद हुए तीन सीजन हालांकि उतने सफल नहीं रहे. केबीसी के तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने मेजबानी की, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह