कॉमनवेल्थ पर पीएम ने बुलाई विशेष बैठक
१४ अगस्त २०१०शाम को होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री इन नेताओं से कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़ी तैयारियों के बारे में पूछेंगे. सूत्रों का कहना है कि शनिवार शाम होने वाली इस बैठक में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठेगा, जिसकी गरमी कलमाडी़ को सहन करनी पड़ेगी. सूत्रों का कहना है कि सुरेश कलमाड़ी अब धीरे धीरे अपनी पार्टी और सरकार की आंखों में खटक रहे हैं. जांच में इस बात के पुख्ता संकेत मिल चुके हैं कि कलमाडी़ की पैरवी से भी भ्रष्टाचार हुआ.
प्रधानमंत्री ने शीला दीक्षित, सुरेश कलमाड़ी और जयपाल रेड्डी के अलावा खेल मंत्री एमएस गिल से भी बैठक में आने को कहा है. गिल कलमाडी़ के खुले विरोधी हैं. वह कह चुके हैं कि अब पहले खेलों को सफलता से आयोजित करवाया जाएगा, फिर भ्रष्टाचार और गंद को साफ किया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी भी अब कॉमनवेल्थ भ्रष्टाचार पर सख्त होती दिखाई पड़ रही है. शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में भी कॉमनवेल्थ और कलमाड़ी छाए रहे. कोर कमेटी की बैठक के बाद अब मनमोहन ने भी अचानक बैठक बुलाई है. जाहिर है कि मामला गंभीर है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: महेश झा