कोरोना: भारत में 9,000 से भी ज्यादा मामलों की उछाल
४ जून २०२०दुनिया के कई देशों में कोविड-19 महामारी का प्रकोप सिमटता जा रहा है लेकिन भारत में ऐसा लग रहा है कि इस समय यह अपने उफान पर है. पिछले 24 घंटों में देश में 9,000 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से कुल मामलों की संख्या 2.16 लाख को भी पार कर गई है. इनमें इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,737 है. मरने वालों की कुल संख्या 6075 हो चुकी है.
हालांकि नए मामलों की संख्या में वृद्धि जांच किए गए सैंपलों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ ही हो रही है. यानी जैसे जैसे और ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है, नए मामलों में भी वृद्धि होती जा रही है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, जहां कुछ दिनों पहले तक रोज सिर्फ एक लाख से कुछ ज्यादा सैंपलों की जांच की जा रही थी, वहीं अब पिछले 24 घंटों में 1,39,485 सैंपलों की जांच की गई है.
राज्यों में महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा मामलों वाला राज्य बना हुआ है और पिछले 24 घंटों में वहां कोरोना से होने वाली मौतों में अभी तक की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है. एक दिन में 122 मौतों के साथ, राज्य में कुल मौतों की संख्या 2,587 पर पहुंच गई है. तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है और वहां भी अब प्रतिदिन 1,000 से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.
तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां हालात और ज्यादा चिंताजनक होते चले जा रहे हैं. दिल्ली में पहली बार एक दिन में 1,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि अब बसों, ट्रेनों या हवाई जहाज से दिल्ली आने वाले हर यात्री को सात दिनों तक घर पर क्वारंटाइन होना पड़ेगा. मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार दिल्ली में कई सरकारी कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यहां तक कि बताया जा रहा है कि एक महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्रालय के सचिव भी संक्रमित हो चुके हैं.
पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 65 लाख को पार कर गया है. मरने वालों की संख्या 3,84,955 हो गई है. न्यूजीलैंड में पिछले 13 दिनों से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और वो वायरस को पूरी तरह से मिटा देने के कगार पर पहुंच गया है.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore