कोसोवो में नया संविधान लागू
१६ जून २००८इस संविधान के लागू बहुत सारे सवाल भी खड़े हुए हैं क्योंकि यह सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के कोसोवो मिशन से सत्ता हस्तांतरण का मुद्दा नहीं है. क्योंकि रूस और सर्बिया पहले ही कोसोवो के स्वंतंत्र दर्जे को अस्वीकार कर चुके है.
कोसोवो के प्रधानमंत्री हाशिम थाचि ने कहा कि कोसोवो की सरकार ज़िम्मेदारी अपने हाथ में लेने के लिये पूरी तरह तैयार है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिल कर काम करने के लिये भी. कोसोवो में आज से उसका अपना संविधान लागू हो गया है. लेकिन क्या सत्ता पूरी तरह कोसोवो के हाथ में है ये सवाल यहां सबसे महत्वपूर्ण है. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र अपने कोसोवो मिशन से कैसे पीछे हटेगा इस बारे में किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है. रूस कोसोवो को पूरी तरह स्वंतंत्र करने के मुद्दे पर पहले ही रोक लगा चुका है.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कोसोवो और सर्बिया की सरकार को एक पत्र लिख कर सूचना दी कि नया यूरोपीय मिशन संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में काम करेगा. लेकिन यूरोपीय संघ के कोसोवो मिशन प्रमुख पीटर फाइथ का कुछ ऐसा कहना था कि संयुक्त राष्ट्र का कोसोवो मिशन अब कोसोवो का कामकाज कोसोवो के हाथ में देगा. मतलब अब से संयुक्त राष्ट्र कोसोवो का नेतृत्व और सत्ता उसके हाथ में देगा और निगरानी के लिये यूरोपीय संघ कोसोवो में होगा. कुल मिला कर दिखाई पड़ता है कि कोसोवो एक लोकतंत्र बन गया है लेकिन अभी काफ़ी समय उसे अंतरराष्ट्रीय निगरानी में काम करना होगा. चार महीने पहले सर्बिया से अलग होने के बाद तो रूस और सर्बिया सहित कई और देशों ने अभी भी कोसोवो की स्वतंत्रता को मान्यता नहीं दी है.