कौन कौन पहुंचेगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में
१४ जनवरी २०११इंग्लैंड के मिडल ऑर्डर बैट्समैन पॉल कॉलिंगवुड ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भविष्यवाणी कर दी है. उन्हें लगता है कि उनकी अपनी टीम के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेंगे. वर्ल्ड कप 19 फरवरी से ढाका में शुरू होगा.
कॉलिंगवुड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड ऑडिया शो में कहा, "इस वक्त इंग्लैंड की जैसी फॉर्म है, उसे देखकर तो मैं उसे सेमीफाइनल में जरूर रखूंगा. भारत को वहां रखना मुश्किल नहीं है क्योंकि उनकी बैटिंग काफी मजबूत है. उन्हें घरेलू हालात का भी फायदा मिलेगा. उन हालात में भारत के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा."
कॉलिंगवुड मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा एक मजबूत टीम है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को आप कभी बाहर नहीं कर सकते क्योंकि इस टूर्नामेंट में उनका इतिहास सबसे शानदार है. दक्षिण अफ्रीका को मैं चौथी टीम के रूप में चुनूंगा. लेकिन आप कुछ नहीं जानते. हो सकता है मैं बिल्कुल गलत साबित हो जाऊं."
34 साल के बैट्समैन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. लेकिन वह वनडे खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड को एशेज जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ना है. कॉलिंगवुड कहते हैं कि उनकी टीम वर्ल्ड कप तक जीत का सिलसिला जारी रखना चाहती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ईशा भाटिया