आखिर हम बूढ़े क्यों होते हैं. इस एक सवाल का जवाब तलाशते हुए स्टैनफोर्ड के एक रिसर्चर को कुछ खास मिला. एक ऐसी चीज जो शरीर के अंगों के बूढ़ा होने को रोक सकती है या उसे पलट सकती है. उनके हिसाब से यह चीज है - ब्लड प्लाज्मा. जानिए इससे बूढ़ा होने की प्रक्रिया को किस हद हद तक पलटा जा सकता है.