क्या है फिल्म द ब्लैक स्वॉन का राज
४ फ़रवरी २०११द ब्लैक स्वॉन आने के बाद कहा जा रहा है कि शायद यही वह रोल है जिसकी वजह से नैटली पोर्टमैन अब हॉलिवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की श्रेणी में गिनी जाने लगेंगी.
द ब्लैक स्वॉन यानी काला हंस. जिसने भी रूसी कंपोजर पियोत्र चाईकोव्सकी का बाले स्वॉन लेक देखा है वह समझ सकता है कि उसका डांस कितना मुश्किल और जटिल है. जो भी डांसर इसमें डांस करती है वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ डांसरों में से एक होती है. वह अपने डांस के दौरान शरीरिक बनावट की सभी सीमाओं को पार करती है. द ब्लैक स्वॉन फिल्म चाईकोव्सकी के स्वॉन लेक के आधार पर बनाई गई है. और इसीलिए यह फिल्म अभिनेत्री नैटली पोर्टमैन की सबसे मुश्किल परीक्षा थी.
इसके लिए न सिर्फ उन्होंने बाले डांस सीखा बल्कि अपना वजन भी काफी घटाया. फिल्म की खासियत यह है कि नैटली को अपने दो रूप दिखाने होते हैं. एक अपना मासूम, प्यारा सा और शर्मीला रूप. और दूसरा अपना काला, दुष्ट और घमंडी रूप. ठीक उसी तरह जैसे चाईकोव्सकी के बाले में मुख्य डांसर को दोनों किरदार निभाने पड़ते हैं. सफेद हंस और काले हंस यानी ब्लैक स्वॉन के. यानी नैटली पोर्टमैन को भी इसका सबूत देना था कि वह एक पल के अंदर अपने व्यक्तित्व के दो विरोधी रूप दिखा सकती हैं.
इस बारे में नैटली कहती हैं, "मैने चाईकोव्सकी की कहानी के बारे में तब जाना जब मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट मिली. मैं उससे बहुत आकर्षित हुई. मुझे खासकर यह खयाल खूब भाया कि कैसे एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर पूरी तरह से बदल जाता है और उसके अंदर कितनी शक्ति और हिम्मत होनी चाहिए कि वह इस जादू से अपने आप को अंत में रिहा कर दे."
द ब्लैक स्वॉन एक थ्रिलर है. नैटली पोर्टमैन इस फिल्म में एक डांसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनके थिएटर के डायरेक्टर कहते हैं कि वह सफेद हंस का रूप अपनाने के लिए तो सटीक हैं लेकिन सवाल है कि क्या वह स्वॉन लेक में काले हंस का भी किरदार अपना सकती हैं.
जिस तरह से फिल्म में डांसर को समझ में आता है कि उसकी सफलता उसकी करियर का निर्णायक पल है, उसी तरह पोर्टमैन के करियर के लिए भी यह फिल्म निर्णायक थी. और ब्लैक स्वॉन ने पोर्टमैन के लिए वह काम किया है जैसा कि रेखा के लिए उमराव जान या रानी मुखर्जी के लिए ब्लैक ने किया. 29 साल की पोर्टमैन पर अब पूरी दुनिया फिदा है. लंबे भूरे बालों, काली आंखों वाली, दुबली पतली नैटली पोर्टमैन के बारे में कहा जाता है कि वह 2011 में ऑस्कर जीतेंगी.
वह कहती हैं, "मैंने फिल्म की शूटिंग के छह महीने पहले हर दिन पांच छह घंटे बाले की ट्रेनिंग शुरू की. साथ ही अपना स्टैमिना बढ़ाने के लिए मैने स्विमिंग और दूसरे स्पोर्ट्स भी किए. फिर मैंने अलग अलग लोगों के साथ बारीकी से डांस करते हुए अपने शरीर, हाथों और पैरों की चाल पर काम किया. मैंने बहुत सारी पूर्व बाले डांसरों से भी बात की और उनसे सीखने की कोशिश की."
नैटली पोर्टमैन 1981 में इस्राएल में पैदा हुईं. चार साल की उम्र में उन्होंने डांस और थिएटर सीखना शुरू किया. फिर मॉडलिंग भी की. 1994 में उन्होंने पहली बार एक फ्रेंच मूवी में अभिनय किया. लंबे समय तक उनके बारे में यही कहा जाता रहा कि वह कोई बड़े रोल नहीं कर सकतीं. लेकिन 2001 में उन्होंने अपनी फिल्म क्लोसर यानी 'और करीब' के लिए अपना सिर मुंडवाया और ब्रिटिश लोगों की तरह अंग्रेजी सीखी. इस प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला. नैटली पोर्टमैन कहती हैं कि बाले डांसर भी हर दिन सीमाओं को पार करती हैं, इसलिए द ब्लैक स्वॉन उनके जीवन के बहुत ही करीब है.
वह कहती हैं, "मैं बाले डांसरों की बहुत इज्जत करती हूं. मैं इस बात से आकर्षित हूं कि बाले में किस तरह से पहली नजर में सिर्फ सुंदरता दिखती है. लेकिन जब आप इस दुनिया में झांकने की कोशिश करते हैं तब आपको दिखता है कि यह पेशा कितना मुश्किल है, नर्तकियों के शरीर कितने घिसे हुए हैं, सालों बाद वह कितने खत्म हो चुके होते हैं. यह कोई नहीं देखता, क्योंकि कल्पना कुछ और दिखाती है."
पोर्टमैन कहती हैं कि वह खुश हैं कि वह द ब्लैक स्वॉन के जरिए दिखा पाईं कि उनके अंदर कितनी विविधता है. अमेरिका के मशहूर हावर्ड विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान की पढ़ाई कर चुकीं नैटली अंग्रेजी और हेब्रू के अलावा जर्मन, फ्रेंच और अरबी भाषा भी जानती हैं. शाकाहारी पोर्टमैन के मुताबिक द ब्लैक स्वॉन उनकी निजी जिंदगी के लिए भी महत्वपूर्ण थी. फिल्म के कोरियॉग्रैफर बंजमिन मिलपिए के साथ उनका इन्ही दिनों के पहला बच्चा होने वाला है.
रिपोर्टः प्रिया एसेलबॉर्न
संपादनः वी कुमार