1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खजाना उगलने वाले मंदिर का बनेगा वीडियो

६ जुलाई २०११

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का वीडियो बनाने के आदेश दिए हैं, ताकि मंदिर के तहखाने से जो खजाना निकाला जा रहा है उस पर पूरी नजर रखी जा सके.

https://p.dw.com/p/11pqB
***Das Pressebild darf nur in Zusammenhang mit einer Berichterstattung über die Ausstellung verwendet werden*** Crown (Tillya Tepe, Tomb VI), 100 BCE–100 CE gold and imitation turquoise National Museum of Afghanistan ©Thierry Ollivier / Musée Guimet PERMISSION IS GRANTED TO REPRODUCE THESE IMAGES SOLELY IN CONNECTION WITH A REVIEW OR EDITORIAL COMMENTARY ON THE ABOVE-SPECIFIED EXHIBITION. ALL OTHER REPRODUCTIONS ARE STRICTLY PROHIBITED WITHOUT THE PRIOR WRITTEN CONSENT OF THE COPYRIGHT HOLDER AND/OR MUSEUM.
तस्वीर: Thierry Ollivier / Musée Guimet

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि विडियोग्राफी और फोटोग्राफी द्वारा खजाने का पूरा रिकॉर्ड बनाया जाए, इसके अलावा कोर्ट ने एक सूची भी तैयार करने के लिए कहा है. जब सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के तहखाने खोलने के आदेश दिए तभी दो पूर्व जजों को इस काम के लिए नियुक्त भी किया गया. खजाना निकालने का काम केरल हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमएन कृष्णन और जस्टिस सीएस राजन की मौजूदगी में चल रहा है. कोर्ट ने खजाने से निकाली गई हर वस्तु की जो सूची तैयार रखने के लिए कहा है वह सूची कृष्णन और राजन की मौजूदगी में ही तैयार होगी. साथ ही अदालत ने दोनों को किसी भी तरह के इंटरव्यू देने से मना किया है. अदालत के अनुसार यह राज्य का मुद्दा है और इसे सुरक्षित रखने की जरूरत है.

Superteaser Großbildteaser ### Achtung, nicht für CMS-Flash-Galerien! ### A June 27, 2011 photograph of the 16th-century Sree Padmanabhaswamy Temple in Trivandrum, the capital of the southern state of Kerala, India. A vast treasure trove of gold coins, jewels and precious stones unearthed at the lightly guarded Hindu temple in India was expected to grow further in value Monday July 4, 2011 as the last two secret vaults sealed for nearly 150 years are opened. The government has increased security since the treasure's discovery in recent days, which has instantly turned the temple into one of the wealthiest religious institutions in the country. (Foto:AP/dapd)
केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिरतस्वीर: dapd

एक हजार अरब रुपये का खजाना

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कहा गया है कि वे इस बात का पता लगाएं कि खजाने से निकली चीजें कितनी पुरानी हैं और उनकी कीमत कितनी है. साथ ही उन्हें यह बताने के लिए भी कहा गया है कि अरबों के इस खजाने को किस तरह से संभाल कर रखा जा सकता है. इसके अलावा इनमें से कुछ वस्तुओं को एक संग्रहालय में रखने की बात भी कही गई है. इसके लिए एक क्यूरेटर की तलाश की जा रही है. पुरातत्वविद ही इस बात को भी निर्धारित करेंगे कि संग्रहालय में कौन सी वस्तुएं रखी जानी चाहिए.

अभी तक लगाए गए अनुमान के अनुसार मंदिर के छह में से पांच तहखानों में से निकाला गए खजाने की कीमत एक हजार अरब रुपये है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक छठे और आखरी तहखाने को खोलने के आदेश भी दे दिए जाएंगे. इन तहखानों को 150 साल बाद खोला गया है. राज्य सरकार ने सुरक्षा के खास इंतेजाम किए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें