1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेम्स के लिए मनमोहन की अपील

२४ सितम्बर २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े सभी पक्षों के अपील की है कि गेम्स को सफल बनाने के लिए हर कदम उठाया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने गेम्स के लिए टीम भेजने का फैसला कर लिया है.

https://p.dw.com/p/PLrk
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री सिंह ने गुरुवार को ही कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर एक खास बैठक की, जिसमें खेल मंत्री एमएस गिल और शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी शामिल हुए. इसके एक दिन बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि सिंह ने सभी पक्षों को निर्देश दिया है कि सभी काम सही ढंग से हो जाने चाहिए.

चव्हाण ने कहा, "अब जब गेम्स होने में कुछ ही दिन बच रहे हैं, प्रधानमंत्री ने अपनी तरफ से पहल करते हुए कहा है कि खेलों को कामयाब बनाने के लिए कोई भी कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए."

Indien Commonwealth Games New Delhi Stadion
तस्वीर: picture alliance/dpa

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने का फैसला कर लिया है, जबकि इंग्लैंड की एक टीम सबसे पहले भारत पहुंच भी चुकी है. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के मुखिया माइक फेनेल ने शुक्रवार को निजी तौर पर तैयारियों का जायजा लिया.

न्यूजीलैंड ने खेल गांव और तैयारियों को अस्वीकारणीय बताते हुए अपनी टीम की रवानगी टाल दी थी लेकिन अब इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया है. दिल्ली में तीन अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी निजी तौर पर तैयारियों से नाखुश होते हुए दिल्ली नहीं आने का फैसला कर चुके हैं लेकिन लगभग सभी देशों ने अपनी टीम भेजने का वादा किया है.

इंग्लैंड की हॉकी टीम सहित कई खिलाड़ी भारत पहुंच गए हैं. हालांकि वे खेल गांव की जगह होटल में रुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी खेल गांव में ही ठहरे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें