1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेम्स में भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्तः सोनिया

१९ अगस्त २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स में जवाबदेही तय करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि खेलों के बाद भारत सरकार मामले की गंभीरता से जांच करेगी.

https://p.dw.com/p/OrwP
तस्वीर: UNI

सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि लेकिन अभी वक्त है कि सब कोई आगे आए और इन खेलों को सफल बनाए.

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक के दौरान सोनिया ने कहा, "यह वक्त है कि हम सभी को आगे आना है और इस बात को सुनिश्चित करना है कि खेल पूरी तरह सफल हों. खेलों की सफलता पूरे देश पर निर्भर करती है, किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष पर नहीं. प्रधानमंत्री ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया है. इस मामले में राष्ट्र का सम्मान जुड़ा है."

Indien Chairman Suresh Kalmadi
कलमाड़ी पर भी उठ रहे हैं सवालतस्वीर: UNI

सोनिया ने कहा, "जवाबदेही तय करते वक्त भी हमें इस बात को नजरअंदाज नहीं करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे ही खेल पूरे होते हैं, सरकार इसमें गड़बड़ियों की मुकम्मल जांच कराएगी और दोषी पाए जाने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा."

भारत की राजधानी नई दिल्ली में तीन अक्तूबर से 14 अक्तूबर के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स हो रहे हैं, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे हैं. लेकिन खेलों से ठीक पहले इसमें भ्रष्टाचार की खबरें सामने आईं और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर गाज गिरी. यहां तक कि खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी भी बुरी तरह से घिर गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें