चीनी मेगासिटी की योजना से सट्टेबाजों की चांदी
चीन ने हेबाई प्रांत में एक नया शहर बनाने की घोषणा की है. बीजिंग से 100 किमी दूर शियोगान न्यू एरिया बनाने की योजना को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समर्थन के बाद नया शहर बनाने से जुड़ी कंपनियों पर सट्टेबाजी शुरू हो गई है.
ग्रामीण इलाका
चीन ने बीजिंग के बाहर एक देहाती इलाके को अचानक आधुनिक महानगरी में बदलने की घोषणा की है. अब तक की योजना के अनुसार इसका आकार न्यू यॉर्क से करीब तीन गुना बड़ा होगा.
कहीं खुशी कहीं गम
इस फैसले पर कुछ लोग खुश हैं तो कुछ दुखी. कपड़े का कारखाना चलाने वाले हू वाइबिंग दुखी हैं क्योंकि वे सब कुछ खो सकते हैं और नये शहर के लिए उन्हें अपना कारखाना बंद करना पड़ सकता है.
नया इलाका
नियोजित शहर शियोंगान इस समय 2000 वर्ग किलोमीटर का है, लेकिन इस समय बीजिंग का सिर्फ एक प्रतिशत आर्थिक उत्पादन करता है. ताजा घोषणा के बाद लोग वहां जमीन खरीदने को टूट पड़े हैं.
प्रांत का फायदा
कपड़ा कारोबारी हू वाइबिंग का कहना है कि नयी मेगासिटी बनाने की घोषणा हेबाई प्रांत और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी है लेकिन छोटे और मझोले उद्यमों के लिए यह कहर ढाने वाली साबित होगी.
अंधेरे में लोग
अब तक चीनी सरकार ने यह नहीं बताया है कि इलाके के लोगों के साथ क्या होगा लेकिन हू वाईबिंग का अंदाजा है कि दूसरी परियोजनाओं की ही तरह यहां भी नतीजा लोगों का विस्थापन और कम मुआवजा होगा.
19 राष्ट्रीय इलाके
चीन में राष्ट्रीय स्तर के कोई 19 न्यू एरिया हैं जिनमें से 13 की स्थापना 2004 के बाद की गई है. लेकिन शियोंगान की खासियत यह है कि इसका फैसला राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद एक दौरे पर किया है.
कीमतें बढ़ी
शियोंगान न्यू एरिया बनाने की घोषणा के एर दिन बाद ही घरों की कीमत दोगुनी हो गई और घर खरीदने वालों की लाइन लग गई. अफरातफरी को देखकर अधिकारियों ने तुरंत घरों की बिक्री पर रोक लगा दी.
खेत और कारखाने
इस समय शियोंगान इलाके की तीन काउंटियों के खेतों में फसलें लगी हैं और दो लेन वाली सड़कों के दोनों ओर सीमेंट और दूसरे मालों की फैक्टरियां हैं जिनका कारोबार परंपरागत रूप से रूस के साथ होता है.