हाल के वर्षों में जंगल और इंसान का टकराव कई स्तरों पर नजर आया है. विकास के लिए इन दोनों का रहना जरूरी है तो फिर यह टकराव क्यों. छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्ट कंजर्वेटर डॉ अरविंद ए बोआज से इस संघर्ष और उससे निपटने के तरीकों पर डीडब्ल्यू की खास बातचीत.