1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में अल कायदा के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

२९ अप्रैल २०११

जर्मन पुलिस ने अल कायदा के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जर्मन अखबर बिल्ड ने लिखा है कि अधिकारियों को इन लोगों के पास से विस्फोटक पदार्थ मिले हैं.

https://p.dw.com/p/116Ur
तस्वीर: AP

सरकारी वकीलों ने बताया कि जर्मन शहरों ड्युसेलडॉर्फ और बोखुम में आतंकवादी संगठन अल कायदा के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जर्मनी में महाभियोक्ता के दफ्तर ने एक बयान में कहा, "आरोपियों को शनिवार को संघीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा."

Razzia Islam München
तस्वीर: AP

अभी तक संदिग्धों के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शनिवार को इस सिलसिले में कार्ल्सरूएहे शहर में महाभियोक्ता के दफ्तर में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

बिल्ड अखबार के मुताबिक जर्मनी के राज्य नॉर्थराइन वेस्टफेलिया के बोखुम और ड्युसेलडॉर्फ शहरों में इन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी मोरक्को के हैं. अखबार के मुताबिक पुलिस इन लोगों के टेलिफोन और कंप्यूटर पर निगरानी रख रही थी. बिल्ड का कहना है कि इन लोगों के पास से ऐसेटोन नाम का रसायन भी बरामद हुआ है. ऐसेटोन एक विस्फोटक पदार्थ है. आतंकवादी ऐसेटोन का अक्सर इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सुरक्षा जांच में डिटेक्टर एसेटोन का पता नहीं लगा सकते. ज्यादातर डिटेक्टर सिर्फ नाइट्रोजन से बने विस्फोटकों को पहचान सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी