तीसरी बार विश्वकप फाइनल में फ्रांस
फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को हराकर घर वापस भेज दिया है. बेल्जियम को इस साल विश्वकप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
फ्रांस फाइनल में
21वें फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से शिकस्त दी.
बेल्जियम मायूस
बेल्जियम अब तीसरे नंबर के लिए खेलेगा. इस हार ने बेल्जियम का विजय रथ भी रोक दिया. इससे पहले बेल्जियम की टीम ने पिछले 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दर्ज की थी.
गोल मारा
इस सेमीफाइनल मुकाबले में मैच का एकमात्र गोल दागा फ्रांस के सैमुअल उमतिती ने. मैच के 51वें मिनट में सैमुअल के हेडर ने फ्रांस को बढ़त दिला दी.
मैन ऑफ द मैच
मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता फ्रांस के राफाल वरान ने. अब फ्रांस का मुकाबला 15 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
तीसरी बार
यह तीसरी बार है जब फ्रांस विश्वकप के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है. इसके पहले साल 1998 के मुकाबले में फ्रांस ने ब्राजील को हराकर विश्वकप खिताब जीता था.
2006 में हारा
2006 के मुकाबले में फ्रांस विश्वकप मुकाबले में पहुंचा था, लेकिन जर्मनी में हुए इस विश्वकप में इटली ने फ्रांस को हरा दिया था.