1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में युवराज का जोरदार स्वागत

९ अप्रैल २०१२

''वह अब पूरी तरह ठीक है'' और ''मेरा बेटा विजेता की तरह लौटा है.'' मां बाप के इन शब्दों और करोड़ों प्रशंसकों की दुआओं के बीच युवराज सिंह भारत लौट आए हैं. 2 महीने बाहर रहे वाले युवराज अब घर के सुकून में आराम करेंगे.

https://p.dw.com/p/14ZiN
तस्वीर: dapd

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर युवराज ने मुस्कुराते हुए प्रशंसकों की तरफ देखा और 'थम्स अप' का इशारा किया. युवी की मां शबनम सिंह एयरपोर्ट पर अपने बेटे को लेने गईं. युवराज की तबियत के बारे में शबनम सिंह ने कहा, "वह पूरी तरह ठीक है. वह अगले 10-15 दिन घर पर आराम करेगा."

बेटे की वापसी से पिता योगराज सिंह भी गदगद हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, "आज पूरा देश खुश है. ईश्वर प्रसन्न है और मैं भी बहुत खुश हूं. मेरा बेटा एक विजेता की तरह वापस लौटा है."

पिछले साल भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज फेफड़े के कैंसर से लड़ रहे हैं. विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कैंसर का पता पिछले साल ही चला. कई परीक्षणों के बाद युवराज 26 जनवरी को अमेरिका के लिए रवाना हुए जहां बॉस्टन के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में उनका इलाज चला.

Indien Cricket Yuvraj Singh Twitter
तस्वीर: twitter.com/yuvsingh09

बॉस्टन में युवराज की तीन राउंड कीमोथैरेपी हुई. इस दौरान वह सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए लोगों से जुड़े रहे. इलाज के दौरान अनिल कुंबले और महान साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग समेत कई अन्य लोग 30 साल के युवा क्रिकेटर से मिलने भी गए. कीमोथैरेपी के बाद युवराज लंदन आए. लंदन में सचिन ने उनसे भेंट की.

बीते दो महीने घर से बाहर रहने के बाद युवराज को भारत लौटने की बेसब्री थी. यात्रा से पहले उन्होंने लंदन से ही ट्वीट किया, आखिरकार वह दिन आ गया. मैं कल घर जा रहा हूं. परिवार और दोस्तों से मिलने की बेसब्री है. भारत मैं आ रहा हूं. मेरा भारत महान."

ओएसजे/एनआर (पीटीआई)