दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइंस
वर्ल्ड एयरलाइन अवॉर्ड्स ने 2024 की 100 बेहतरीन एयरलाइंस की लिस्ट जारी की है. इसके टॉप 10 में तो कोई भारतीय एयरलाइन शामिल नहीं है. लेकिन 16वीं रैंकिंग के साथ विस्तारा को भारत की सबसे अच्छी एयरलाइन बताया गया है.
1. कतर एयरवेज
170 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस के लिए उड़ान भरने वाली कतर एयरवेज को दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन माना गया है. खाड़ी देश कतर की सरकारी स्वामित्व वाली इस एयरलाइन के बेड़े में 200 से ज्यादा विमान हैं.
2. सिंगापुर एयरलाइंस
इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है सिंगापुर एयरलाइंस. 1 मई 1947 को स्थापित हुई यह एयरलाइन अपनी सर्विस और आरामदायक हवाई सफर के लिए जानी जाती है. इसके बेड़े में अलग अलग आकार के 155 विमान हैं.
3. एमिरेट्स
एमिरेट्स मध्य पूर्व इलाके की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिनके विमान हर हफ्ते लगभग 3,600 उड़ानें भरते हैं. इसका हब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल 3 है. यह 80 देशों में मौजूद 150 शहरों तक जाती है.
4. एएनए ऑल निपोन एयरवेज
यह जापान की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिसका हेडक्वार्टर टोक्यो में है. इसकी स्थापना 1952 में हुई थी और इसमें लगभग 13 हजार कर्मचारी काम करते हैं. अपने 217 विमानों के बेड़े के साथ यह दुनिया की 92 डेस्टिनेशंस को जोड़ती है.
5. कैथे पैसेफिक एयरवेज
178 विमानों के बेड़े वाली कैथे पैसेफिक एयरवेज को पांचवी सबसे अच्छी एयरलाइन माना गया है. इसका मुख्यालय हांगकांग में है और यह दुनिया के 83 शहरों तक जाती है.
6. जापान एयरलाइंस
1951 में स्थापित जापान एयरलाइंस का 1953 में राष्ट्रीय करण कर दिया गया. लेकिन इसके तीन दशक बाद 1987 में यह पूरी तरह एक प्राइवेट एयरलाइन बन गई. आज इसके पास 279 विमान हैं और यह दुनिया के 220 शहरों को जोड़ती है.
7. टर्किश एयरलाइंस
बीते कुछ सालों में जो एयरलाइंस तेजी से उभरी हैं, उनमें टर्किश एयरलाइंस का नाम भी आता है. हालांकि 20 मई 1933 में स्थापित इस एयरलाइन का इतिहास खासा पुराना है. आज यह 370 विमानों के अपने बेड़े के साथ 126 देशों में उड़ान भरती है.
8. एवा एयर
यह ताइवानी एयरलाइन है जिसका मुख्यालय ताओयुआन शहर में है. यह प्राइवेट एयरलाइन है जो एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के 40 शहरों के लिए उड़ान भरती है. 1991 से सक्रिय इस एयरलाइन के बेड़े में 83 विमान हैं.
9. एयर फ्रांस
30 अगस्त 1933 को कई एयरलाइंस को मिलाकर एयर फ्रांस अस्तित्व में आई. आज इसके बेड़े में 218 विमान हैं और इसे टॉप 10 एयरलाइंस में नौवें पायदान पर रखा गया है. इसकी उड़ानें दुनिया के 184 डेस्टिनेशंस को जोड़ती हैं.
10. स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस
88 विमानों के बेड़े वाली स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस का हब ज्यूरिख एयरपोर्ट है. इसकी स्थापना 31 मार्च 2002 को हुई और आज इसके डेस्टिनेशंस में दुनिया के 120 शहर शामिल हैं.
16. विस्तारा
टॉप 100 एयरलाइंस की सूची में 16वें पायदान पर विस्तारा को जगह दी गई है. 2013 में स्थापित इस भारतीय एयरलाइन ने एविएशन की दुनिया में तेजी से जगह बनाई है. इसके बेड़े में 70 विमान हैं जो 50 डेस्टिनेशंस तक जाते हैं.
52. इंडिगो
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को 52वें पायदान पर रखा गया है. 2024 में भारतीय बाजार के 61 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर इस बजट एयरलाइन का ही कब्जा रहा है. 362 विमानों के साथ इंडिगो 122 डेस्टिनेशंस तक मुसाफिरों को ले जाती है.
90. एयर इंडिया
दुनिया की 100 सबसे अच्छी एयरलाइंस में एयर इंडिया बहुत नीचे आती है. लंबे समय तक कुप्रबंधन और आर्थिक समस्याओं से जूझने वाली इस एयरलाइन को टाटा समूह ने अपने हाथ में लिया. इसके बेड़े में 142 विमान हैं जो 84 डेस्टिनेशंस तक जाते हैं.