1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई जंग में नए सिपहसालार चाहते हैं ओबामा

६ जनवरी २०११

रिपब्लिकन सांसदों के साथ जंग की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने स्टाफ के वरिष्ठ सहयोगियों को बदलने जा रहे हैं. उनके प्रेस प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स की विदाई तय है. चर्चा स्टाफ प्रमुख के बदलने की भी है.

https://p.dw.com/p/zu4g
तस्वीर: AP

2008 में राष्ट्रपति बनने के बाद से ओबामा प्रशासन में यह सबसे बड़ा फेरबदल है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े समर्थकों में से एक, उनके प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. अब वह 2012 में ओबामा के दोबारा चुनाव में जाने के लिए व्हाइट हाउस से बाहर रहकर तैयारी करेंगे.

Robert Gibbs Pressesprecher Weißes Haus
रॉबर्ट गिब्सतस्वीर: AP

लेकिन ओबामा "सारे घर को बदल डालूंगा" की तर्ज पर बदलाव की तैयारी कर रहे हैं. नेशनल इकॉनमिक काउंसिल के अध्यक्ष को भी बदला जा सकता है. इसके लिए जीन स्पेर्लिंग का नाम सबसे आगे चल रहा है. स्पेर्लिंग 1990 के दशक में क्लिंटन प्रशासन के दौरान बजट में मीनमेख निकालने को लेकर चर्चा में आए थे. उनकी नियुक्ति का एलान शुक्रवार को हो सकता है.

खबरें हैं कि ओबामा अपने स्टाफ प्रमुख को बदलने की भी सोच रहे हैं. इसके लिए वह जेपी मॉर्गन के एग्जेक्यूटिव विलियम डैल के नाम पर विचार कर रहे हैं.

ओबामा राष्ट्रपति पद पर आधा सफर तय कर चुके हैं और प्रशासनिक अधिकारी इस फेरबदल को इस वक्त सामान्य मान रहे हैं. लेकिन जानकार मानते हैं कि यह बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों से लड़ने की रणनीति का हिस्सा है. बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस का फिर से गठन हुआ. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में अब ओबामा की विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है. इसलिए ओबामा के लिए राह आसान नहीं है. वह जो भी बदलाव करना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें पहले से कहीं ज्यादा संघर्ष करना होगा. नए सिपहसालारों के दम पर ओबामा इस लड़ाई को नए तरीके से लड़ना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें