1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का सरकार पर निशाना

२१ दिसम्बर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि वह मार्च में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच कराची में कराना चाहता था लेकिन सरकार ने उसकी एक न सुनी. पाकिस्तानी शहर लाहौर में मैच के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम पर जानलेवा हमला हुआ.

https://p.dw.com/p/L9qM
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई थी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की वापसीतस्वीर: AP

इसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. आईसीसी ने इसके बाद ही पाकिस्तान में वर्ल्ड कप 2011 के मैच भी नहीं कराने का फ़ैसला किया है. ये मैच भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेले जाएंगे.

पीसीबी अध्यक्ष एजाज़ बट ने कहा कि वे लोग लाहौर शहर में मैच नहीं कराना चाहते थे क्योंकि वहां सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं थी. बट ने कहा, "लेकिन एक सरकारी अधिकारी ने हमारा प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि टेस्ट मैच लाहौर में ही खेला जाएगा. मेहमान टीम की सुरक्षा का ज़िम्मा भी पूरी तरह सरकार पर था और इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कोई भूमिका नहीं थी."

एजाज़ बट ने बताया कि लाहौर हाई कोर्ट में जांच के बाद हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने एक निजी टेलीविज़न को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन जांच रिपोर्ट कोई भी देख सकता है."

तीन मार्च, 2009 को श्रीलंका के क्रिकेटरों को स्टेडियम ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी थी. इस हमले में कुछ क्रिकेटर ज़ख़्मी भी हो गए लेकिन बस ड्राइवर की सूझ बूझ से उनकी जान बच गई. बाद में उन्हें पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर से श्रीलंका भेजा गया.

हमले के बाद टेस्ट मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में पाकिस्तान की सरकार को आड़े हाथों लेने की कोशिश की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस जोशी