पाकिस्तान पर मैच फिक्सिंग के आरोप, एक गिरफ्तार
२९ अगस्त २०१०ब्रिटेन की पुलिस ने शनिवार को मैच फिक्सिंग के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. ब्रिटिश मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मैच फिक्सिंग हो रही है. पाकिस्तान फिलहाल लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेल रहा है. ब्रिटेन के मीडिया का आरोप है कि इस टेस्ट में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के बाद लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ''न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में आई जानकारी के आधार पर हमने मैच फिक्सिंग के संदेह में 35 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.'' न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ब्रिटेन में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों में से एक है.
अखबार का दावा है कि उसने पाकिस्तान के दो गेंदबाजों को खरीदने के लिए एक सट्टेबाज को 2,30,000 डॉलर दिए. सौदे के बाद इन दोनों गेंदबाजों ने खुलकर तीन नो बॉल फेंकीं. अखबार का कहना है कि सटोरिए ने दोनों गेंदबाजों को स्पष्ट ढंग से समझा दिया था कि नो बॉल कब फेंकनी हैं.
पाकिस्तानी टीम के मैनेजर यावर सईद ने खिलाड़ियों ने पूछताछ की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर ब्रिटेन की पुलिस ने कुछ खिलाड़ियों से पूछताछ की है. पुलिस ने टीम के कप्तान सलमान बट्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर और विकेट कीपर कामरान अकमल के बयान दर्ज किए हैं. यावर ने कहा, ''पुलिस ने मुझसे भी बात की. मैंने उनके सवालों का जवाब देने की कोशिश की. हम जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे.''
लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान हार के मुहाने पर है. इन आरोपों ने भी टीम के मनोबल को चकनाचूर करके रख दिया है. कुछ ही महीने पहले इंग्लैंड में पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया भी मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए. काउंटी क्रिकेट खेलते हुए वह मैच फिक्सिंग में पकड़े गए. इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे.
अब इस ताजा मामले के बाद क्रिकेट और पाकिस्तान की टीम की फिर से खासी बदनामी हो रही है. शक मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर जताया जा रहा है. इन्हीं दोनों गेंदबाजों से पूछताछ हुई है. दोनों को मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. कामरान अकमल भी जांच के घेरे में हैं. अगर आरोप सही साबित होते हैं तो जेंटलमैन्स गेम कहा जाने वाला क्रिकेट एक बार जख्मी होगा. तगड़ा धक्का पाकिस्तान को भी लगेगा. सुरक्षा की वजह से टीम देश से बाहर खेल रही है, वह भी फिक्सिंग के आरोपों के बीच.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार