पूर्व एएफडी नेता पेट्री ने 'बनायी नयी पार्टी'
१२ अक्टूबर २०१७जर्मनी में 24 सितंबर को होने वाले आम चुनावों के बाद ही पेट्री ने एएफडी पार्टी छोड़ दी थी. अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने ब्लू पार्टी के नाम से अपना खुद का दल बना लिया है. जर्मनी के सरकारी प्रसारक एमडेआर और जर्मन अखबार बिल्ड ने खबर दी है कि पेट्री के सलाहकार मिषाएल मश्टर ने पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराया है.
जर्मनी में चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले फेडरल रिटर्निंग ऑफिसर के प्रवक्ता ने पार्टी का रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टि की है. यह रजिस्ट्रेशन आम चुनावों से पहले 17 सितंबर को कराया गया था. लेकिन उन्होंने कोई नाम सार्वजनिक नहीं किया.
क्यों कर रहे हैं यूरोपीय धुर दक्षिणपंथ का समर्थन
इस पूरे मामले को लेकर पेट्री ने खामोशी बरती हुई है. उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर उन्हें "फ्री और कंजरवेटिव" बताया गया है. अपने ट्विटर पर उन्होंने एक जर्मन रिपोर्टर की कमेंट्री को रिट्वीट किया है, जिन्होंने पार्टी के नाम का मजाक उड़ाया है. रिपोर्ट ने लिखा है कि पार्टी में पीने को खूब मिलेगा क्योंकि जर्मन में ब्लू का मतलब "पीए हुए" भी होता है.
पेट्री ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि "यह देखकर अच्छा लगा कि आपके पास अब भी सेंस ऑफ ह्यूमर है. अब तक तो आपने इसे छिपा कर रखा हुआ था".
अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही नई पार्टी को लेकर अटकलें चल रही थी. दरअसल जब पेट्री ने अपने पति मारकुल प्रेत्सेल के साथ मिल कर dieblauen.de (द ब्लू) ईमेल एड्रेस को रजिस्टर कराया, तब से इन अटकलों को बल मिला. प्रेत्सेल भी एएफडी पार्टी को छोड़ चुके हैं.
जर्मनी में 24 सितंबर को हुए चुनावों में एएफडी को 12.6 प्रतिशत मत मिले. पार्टी पहली बार जर्मन संसद बुंडेसटाग में दाखिल होगी, लेकिन उसके धुर दक्षिणपंथी विचारों को देखते हुए कोई भी पार्टी उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहती.
निकोल गोएबेल