1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रदर्शनों में उलझी थाई सरकार अर्थव्यवस्था पर चिंतित

मानसी गोपालकृष्णन३० दिसम्बर २००८

राजनीतिक उथल-पुथल और विरोध के बीच अब थाईलैंड को अपनी आर्थिक अस्थिरता से जूझना पड़ेगा. नए प्रधानमंत्री अभिसीत वेजाजीवा ने मंगलवार को अपनी सरकार नीतियां पेश कीं.

https://p.dw.com/p/GPUN
विदेश मंत्रालय में अपनी नीतियां प्रस्तुत करते प्रधानमंत्री वेजाजीवातस्वीर: AP
Thai Prime Minister Thaksin Shinawatra
अब भी थकसिन के इर्द गिर्द ही घूम रही है थाई राजनीतितस्वीर: AP

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी थाईलैंड में प्रधानमंत्री अभीसीत वेजाजीवा के ख़िलाफ विरोधी प्रदर्शन जारी रहे. पिछले दो दिनों से संसद भवन का रस्ता रोक रहे 'तानाशाही विरोधी लोकतांत्रिक गठबंधन' और पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावत्रा के समर्थक कहते हैं कि प्रधानमंत्री का भाषण अवैध हैं, क्योंकि संसद के बाहर नीतियां पेश करना थाई संविधान के ख़िलाफ़ है. वेजाजेवा सोमवार को संसद में अपनी नीतियां पेश करने वाले थे, लेकिन संसद के सामने नारे लगाते हुए थकसिन शिनावत्रा के समर्थकों की वजह से भाषण टाल दिया गया. मंगलवार को हालत फिर सोमवार जैसे ही थे, लेकिन वेजाजीवा ने संसद के बजाय विदेश मंत्रालय में अपने सरकार की नीतियां प्रस्तुत कीं.

आर्थिक स्थिति का विश्लेषण

विजाजेवा ने कहा कि 2009 में बेरोज़गारी दोगुनी हो सकती है. 2007 नवंबर से निर्यात में 18.6 प्रतिशत गिरावट आई है. थाईलैंड के वित्त मंत्री कॉर्न चिकावांजी ने कहा कि थाईलैंड की आर्थिक प्रगति इस साल शून्य से दो प्रतिशत तक ही सीमित रहेगी. प्रधानमंत्री के अनुसार विभिन्न समुदायों के बीच राजनीतिक तनाव कुछ महीनों से बढ़ता जा रहा है, जिससे देश की प्रगति रुक रही है. पुरानी सरकार ने मौक़ों का सही फ़ायदा नहीं उठाया और राजनीतिक झगड़ों का थाई जनता की ख़ुशहाली पर गहरा असर पड़ा है. वेजाजीवा का मानना है कि थाईलैंड पिछले महीनों के प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता की वजह से अपनी आर्थिक क्षमता खो बैठा है. इस स्थिति में आर्थिक पुनर्निर्माण की ज़रूरत है, जिसके लिए सबसे ज़रूरी है निवेशकों का विश्वास जीतना.

प्रधानमंत्री के सुझाव

नई आर्थिक नीति के अंतर्गत आर्थिक स्थिति के उत्थान के लिए नए उपाय सुझाए गए. वेजाजीवा ने कहा कि सरकार आर्थिक मंदी के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए 300 अरब बाट यानि 18.6 अरब डॉलर का निवेश करेंगे. क्षेत्रीय सरकार के खाते मे बचा पैसा ज़रूरतमंद इलाक़ों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और सरकार इस वर्ष कृषि उद्योग के विकास पर भी ध्यान देगी. पर्यटन में भी सरकार 15.6 अरब बाट का निवेश करेगी. इस साल हवाई अड्डों पर हुए प्रदर्शनों की वजह से थाईलैंड को पर्यटन में भारी नुकसान हुआ है.

Proteste bei Amtsantritt von Abhisit Vejjajiva Regierungschef Thailand
थाई संसद के समाने सरकार के खिलाफ प्रदर्शनतस्वीर: AP

बढ़ते राजनीतिक संकट और विश्व में जारी आर्थिक मंदी ने थाईलैंड की समस्या और बढ़ा दी है. निर्यात और पर्यटन, थाई अर्थव्यवस्था के सबसे अहम अंग हैं.