अगले 10 सालों में करीब 10 लाख जीवों और पौधों की प्रजातियों के खत्म होने का खतरा है. इसके पीछे केवल प्राकृतिक कारण नहीं हैं. अब रिसर्चर पौधों में पाए जाने वाले उस खास रस में बदलाव कर उन्हें परागण करने वाले कीड़ों के लिए ज्यादा आकर्षक बनाने और इस तरह पौधों की किस्में बचाने की कोशिश कर रहे हैं.