फैशन में कौन कितना कमाता है
न्यू यॉर्क में फरवरी और सितंबर में होने वाला फैशन वीक साल में 90 करोड़ डॉलर का कारोबार लाता है. मॉडल के अलावा कौन कमाता है यहां.
अमेरिकी चैनल सीएनबीसी के अनुसार सबसे ज्यादा सुपर मॉडलों की होती है. मसलन फोर्ब्स के अनुसार 2016 में गिजेले बुंडचेन ने रिटायर हो जाने के बावजूद 3 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
फोर्ब्स के अनुसार 2016 में 20 सुपर मॉडलों ने 15.4 करोड़ डॉलर की कमाई की. सामान्य मॉडल भी साल में फैशन में शामिल होकर 18,000 से 3,00,000 डॉलर तक की कमाई कर लेती हैं.
बड़े डिजायनर तो फैशन शो से करोड़ों कमाते हैं लेकिन कमाई में गहरी खाई भी है. सीएनबीसी के अनुसार फैशन उद्योग में डिजायनरों की औसत कमाई साल में करीब 1,00,000 डॉलर है.
फैशन उद्योग में पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग काम करते हैं. हेयर स्टाइलिंग के बिना सौंदर्य का प्रदर्शन कैसा. हेयर स्टाइलिस्ट साल में 42,000 डॉलर तक कमा लेते हैं.
फैशन शो के पहले मॉडलों का मेकअप करने की भी जरूरत होती है. सीएनबीसी के अनुसार मेकअर आर्टिस्ट साल में 60,000 डॉलर तक कमा लेते हैं.
फैशन उद्योग से जुड़े लोगों में ड्रेस स्टाइलिस्ट भी होते हैं. उनका कम ये देखना होता है कि मॉडलों को सही पोशाक मिले. साल में औसत कमाई 69,000 डॉलर.
फैशन पत्रिका के बिना फैशन क्या? फैशन पत्रिका वोग की मुख्य संपादक आना विनटुर की न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार साल में 20 लाख डॉलर की कमाई है तो उनकी असिस्टेंट की 40,000 डॉलर.
फैशन पत्रिकाओं में काम करने वाले पत्रकारों को सीएनबीसी के अनुसार सालाना 78,000 डॉलर की कमाई होती है तो फैशन लेबल के पीआर मैनेजरों को 92,000 डॉलर तक की कमाई होती है.
और हर फैशन शो में फोटोग्राफर भी होते हैं. यहां प्रसिद्ध फोटोग्राफर बिल कनिंगम. सीएनबीसी के अनुसार फोटोग्राफर साल में करीब 62,000 डॉलर कमा लेते हैं.