बिंद्रा का गोल्ड, भारत की महानतम खेल उपलब्धि
१५ अप्रैल २०१०ऑल स्पोर्ट्स मैगज़ीन ने अपने प्रकाशन के तीन साल पूरे होने पर अप्रैल 2010 के लिए एक विशेषांक निकाला है. इस विशेषांक में पेइचिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा की कामयाबी को भारतीय खेल के इतिहास में महानतम लम्हा क़रार दिया गया है. 2008 पेइचिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफ़ल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.
मैगज़ीन ने विश्वनाथन आनंद को भारत की महानतम खेल हस्ती के रूप में चुना है. 'ऑल स्पोर्ट्स' मैगज़ीन के मुताबिक़ आनंद ने तीन बार विश्व शतरंज के ख़िताब को अपने नाम किया, कई अन्य बड़े टूर्नामेंटों में जीत हासिल की और देश में शतरंज को लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई.
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यान चंद, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गीत सेठी, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित कई अन्य खिलाड़ी महानतम खेल हस्ती के लिए दौड़ में थे लेकिन आख़िर में बाज़ी विश्वनाथन आनंद के हाथ ही लगी. हालांकि मैगज़ीन के पैनल ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल जगत की हस्तियों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल नहीं किया गया जिससे कई लोगों को हैरानी हुई है.
'ऑल स्पोर्ट्स' के अनुसार खेल की दुनिया में भारत की दस महानतम उपलब्धि -
1. 2008 पेइचिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा का गोल्ड मेडल जीतना.
2. 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारत का वर्ल्ड कप क्रिकेट पर क़ब्ज़ा.
3. 1936 बर्लिन ओलंपिक में ध्यान चंद का हॉकी फ़ील्ड पर धूम मचाना.
4. 2007 और 2008 में विश्वनाथन आनंद का विश्व शतरंज चैंपियन बनना.
5. 1958 वर्ल्ड एमेच्योर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विल्सन जोंस की जीत.
6. 1980 ऑल इंग्लैंड बैडिमिंटन चैंपियनशिप में प्रकाश पादुकोण की जीत
7. 1996 अटलांटा ओलंपिक में लिएंडर पेस का कांस्य पदक जीतना.
8. 1960 रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह का 400 मीटर की दौड़ में चौथा स्थान हासिल करना.
9. 1911 आईएफ़ए शील्ड फ़ाइनल में ईस्ट यॉर्कशायर रेजीमेंट पर मोहन बागान की 2-1 से रोमांचक जीत.
10.1971 में अजीत वाडेकर के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज़ और इंग्लैंड को उन्हीं की ज़मीन पर भारत का हराना.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: एम गोपालकृष्णन