बेकहम करेंगे कसीनो का प्रचार
२३ दिसम्बर २०१३कंपनी का कहना है कि वह बेकहम के नाम का इस्तेमाल कसीनो में खाने पीने और खरीदारी के विकल्पों के लिए करेगी. सितारों और विज्ञापनों का रिश्ता नया नहीं है. कंपनियां इनके नाम और लोकप्रियता का इस्तेमाल उत्पादों के प्रचार प्रसार में करती आई हैं.
रिटायरमेंट के बाद बेकहम अब लास वेगास की कंपनी 'सैंड्स' के लिए प्रचार कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं. वह सिंगापुर और सट्टे की दुनिया में मशहूर चीन के विशेष प्रांत मकाऊ के कसीनो का प्रचार करेंगे.
सैंड्स के बयान में कहा गया है कि उन्हें इन जगहों पर बेकहम की लोकप्रियता का फायदा मिलने की उम्मीद है. सैंड्स मकाऊ का सबसे बड़ा कसीनो है. बेकहम के साथ करार से कंपनी को चीन में भी फायदे की उम्मीद है, क्योंकि यहां ब्रिटिश स्टार को चाहने वाले कई लोग हैं. विशेष प्रशासन का दर्जा रखने वाले मकाऊ में भले ही कसीनो चलते हों, चीन में ये गैरकानूनी हैं और इनका प्रचार भी प्रतिबंधित है.
ऐसा लगता है बेकहम ने इस दिशा में काम करना भी शुरू कर दिया है. नवंबर में बेकहम ने मकाऊ में एक कार्यक्रम में करीब 100 बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इंटरव्यू दिए. इन बच्चों का चयन मकाऊ स्पेशल ओलंपिक्स और नशा सुधार कार्यक्रम चलाने वाले संगठन जैसे समूहों ने किया था.
इससे पहले भी बेकहम कई तरह के विज्ञापनों और प्रचार कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं. सैंड्स के साथ उनके आगे के रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. सैंड्स के अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी माइकल लीवेन ने एक बयान में कहा कि हम एशिया के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के तमाम रास्ते तलाश रहे हैं और इसमें बेकहम के नाम से मदद मिलेगी.
इसी साल सिंगापुर में भी एक कार्यक्रम में बेकहम वहां के सैंड्स कसीनो में करीब 60 बच्चों से मिले. सैंड्स के मकाऊ में चार बड़े कसीनो हैं.
एसएफ/एजेए (एपी)