भारत पाक में उदार वीजा समझौते की उम्मीद
२४ मई २०१२बैठक में दाउद इब्राहिम समेत अन्य 'मोस्ट वॉन्टेड' लोगों पर चर्चा होगी जो भारत के मुताबिक पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं. साथ ही जाली नोटों और पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय मछुआरों पर भी बात होगी.
यह बैठक पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के एक महीने बाद हो रही है. जरदारी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आतंकवाद से निपटने की बात पर जोर दिया. साथ ही मुंबई हमलों के दोषियों को सजा देने पर भी चर्चा की गई. भारत के गृह सचिव आरके सिंह के अनुसार इस बार भी द्विपक्षीय बातचीत में इस मुद्दे को आगे ले जाया जाएगा. सरकार ने मंगलवार को लोक सभा में एक सूची प्रस्तुत की जिसके अनुसार पाकिस्तान और पाक प्रशासित कश्मीर में 42 प्रशिक्षण शिविर हैं और ये सभी सक्रिय हैं.
वीजा के नए नियम
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 25 अप्रैल को वीजा के नए कानूनों को ले कर समझौते पर हस्ताक्षर करने की बात कही. नए नियमों के अमल में आ जाने से दोनों देशों के लोगों को फायदा मिलेगा. पहली बार पर्यटकों के ग्रुप को वीजा देने की बात हो रही है. आगमन पर वीजा और बिजनेस वीजा देने पर भी चर्चा चल रही है. इस वीजा से लोग देश में कई बार आ जा सकेंगे. अब तक पाकिस्तानी नागरिकों को व्यापार के लिए भारत का वीजा मिलने पर भारत में तीन ही शहरों में प्रवेश की अनुमति मिलती है. नए नियमों के बाद वे पांच शहरों में जा सकेंगे. अन्य लोगों को एक ही शहर की अनुमति दी जाती है, वे अब तीन शहरों में जा सकेंगे. साथ ही भारत में पहुंचने के बाद उन्हें पुलिस को सूचित करना होता है. समझौते के अनुसार बूढ़े लोगों और बच्चों को पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी.
बैठक में इंटेलिजेन्स ब्यूरो के अध्यक्ष नेहचल संधू, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अध्यक्ष एससी सिन्हा साथ ही गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद होंगे. इससे पहले दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्तर पर बातचीत पिछले साल मार्च में हुई थी.
आईबी/एएम (पीटीआई)