महेश भट्ट की पीएम से गुहार
२० नवम्बर २००९मनमोहन को भेजी चिट्ठी में महेश ने कहा है कि हेडली के बारे में सूचनाएं और जानकारी मुहैया कराने के बावजूद जांच दल उनके बेटे के साथ सही ढंग से पेश नहीं आ रहे हैं और इसमें उन्हें एक बड़ा धोखा जैसा दिखता है. भट्ट के मुताबिक पीएम को लिखे ख़त में उन्होंने अपनी वेदना और नाराज़गी ज़ाहिर की है कि उनके बेटे ने पुलिस के साथ हर जानकारी बांटी लेकिन जांच का तरीक़ा उसके प्रति कड़ा है.
महेश के मुताबिक उनके बेटे ने एक ज़िम्मेदार भारतीय नागरिक का फ़र्ज़ निभा दिया है और उसके बाद उनके परिवार पर क्या गुज़र रही है ये भट्ट ही जानते हैं. महेश ने मनमोहन से इस मामले में दख़ल देने की अपील की है. और उनसे इसे बारे में निंदा भी जारी करने को कहा है. महेश के मुताबिक इस तरह से अगर कोई और मामला हुआ तो कोई भी नागरिक आतंक की महामारी से निपटने के लिए किसी भी तरह की भागीदारी से हिचकेगा.
महेश भट्ट ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे से मिली चुनिंदा सूचनाओं को मीडिया में लीक किया जिससे उनके बेटे की ग़लत छवि बनी. उन्होंने कहा कि इस मौके का फ़ायदा उठाकर दक्षिणपंथी ताक़तों ने गुजरात में उनकी फ़िल्म तुम मिले को सिनेमा घरों में नहीं चलने दिया है. भट्ट ने कहा कि उन्होंने पुलिस से किसी तरह की सुरक्षा नहीं मांगी है अलबत्ता उसे इस बारे में अवगत ज़रूर करा दिया है कि किस तरह उन्हें, उनके दफ़्तर और उनकी फ़िल्म को किस तरह का ख़तरा उठाना पड़ रहा है.
रिपोर्ट-एजेंसिया/एस जोशी
संपादन-एम गोपालकृष्णन