मुसीबत में मौज के पल खोजते वेनेजुएला के युवा
न बिजली है, न दवा है, न पानी है. जेब भी खाली है. देश राजनीतिक लड़ाई में उलझा हुआ है. निराशा के ऐसे माहौल के बीच वेनेजुएला के युवा कैसे सुकून के दो पल खोज रहे हैं, देखिए.
किसी तरह दिल बहले
लियोनेल मार्टिनेज, अकसर राजधानी काराकस से 40 किलोमीटर दूर बीच पर अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ आता है. लियोनेल सैनिक है. वह कहता है, "यह एक तरीका है जिसके जरिए देश में क्या हो रहा है, उसके अलावा भी कुछ और सोच सकते हैं."
दोस्तों के साथ ठहाके
आर्थिक और राजनीतिक संकट के बाद से अब तक करीब 30 लाख लोग वेनेजुएला छोड़ चुके हैं. वयस्क जहां चिंता और आशा के बीच झूल रहे हैं, वहीं किशोर अब भी किसी न किसी तरह मौज मस्ती के लम्हे खोज ही लेते हैं.
संमदर भी महंगा
काराकस के लोग रविवार का दिन कैरेबियाई सागर पर बिताना पसंद करते हैं. लेकिन लियोनेल की तरह बीच पर पहुंचना, सबके बस की बात नहीं. बीच का चक्कर लगाने में करीब 15 से 20 डॉलर का खर्चा आता है. बहुत लोगों की महीने भर की तनख्वाह ही 6 डॉलर है.
रात में खेल बंद
पहले काराकस में रात को सॉफ्टबॉल के मैच होते थे. लेकिन कुछ लोग दिन में खेल खेलते हैं. ग्राउंड की लाइटें कोई चुरा ले गया.
कहां ले जाएगा डांस
खाली वक्त में कुछ युवा डांस करते हैं. स्कूल कॉलेज बंद होने के चलते ज्यादातर वक्त ऐसे ही कटता है. कुछ युवाओं को उम्मीद है कि बेहतरीन डांस उन्हें विदेश जाने और बसने का मौका देगा.
अकेले जश्न
आम तौर पर यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने पर छात्र दोस्तों के साथ टोपी उछाल कर पार्टी करते हैं. लेकिन गेनेसिस गोंजालेज के पास ऐसे जश्न का खर्चा नहीं है. वह अपने पिता के साथ शहर के ऊपरी इलाके में जाती हैं. पिता इस लम्हे की तस्वीर लेते हैं.
अकेली पतंग
वेनेजुएला में पतंग उड़ाना भी खासा मशहूर है. लेकिन इस वक्त धागा ही करीब 3 डॉलर का मिल रहा है. ऐसे में इक्का दुक्का लोग ही हैं जो पुराने धागे से पतंग उड़ा पा रहे हैं. (रिपोर्ट: उटा श्टाइनवेर/ओएसजे)