मेड इन जर्मनी की खासियत
जर्मनी दुनिया में एक सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जर्मनी और जर्मन, दोनों ही को दुनिया भर में पसंद किया जाता है. जानिए जर्मनी की वे खूबियां जो खास तौर पर पसंद की जाती हैं.
सोच विचार का देश
अंतरराष्ट्रीय समुदाय बदला है और इसमें जर्मनी का भी बड़ा हाथ है. बीते कई दशकों में जर्मनी का पूरे विश्व पर सकारात्मक असर रहा है. जहां विश्व के ज्यादातर लोग जर्मनी की राजनीति भी पसंद करते हैं वहीं अमेरिका और रूस की राजनीति कई लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आती.
दोस्ती का हाथ
जर्मनी बदल रहा है. पहले दुनिया भर में जर्मन सम्राट ने अपने युद्धपोत भेजे, जर्मन तानाशाह ने भी अपने लाखों सैनिकों से अलग अलग देशों पर चढ़ाई करवाई. लेकिन आधुनिक जर्मनी के दुनिया के ज्यादातर मुल्कों से दोस्ताना संबंध हैं.
यूरोप का बटुआ
ऐसे भी देश हैं जो जर्मनी की राजनीति को पसंद नहीं करते. चांसलर अंगेला मैर्केल के बारे में ग्रीस के लोगों की राय बहुत अच्छी नहीं. उन्हें लगता है कि जर्मनी की वजह से ग्रीस यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के उधार तले दब गया है.
भांति भांति के लोग
जर्मनी में कई विदेशी आकर बसते हैं, वे यहां पढ़ते हैं, काम करते हैं और यहीं रह जाते हैं. जर्मन शिक्षा प्रणाली और कंपनियां खासा आकर्षण हैं. धीरे धीरे विदेशी भी जर्मन तौर तरीकों में ढल जाते हैं और यहां की संस्कृति अपना लेते हैं. और अपनी संस्कृति यहां के समाज में लाते हैं. जैसे ब्राजील का यह डांस ग्रुप.
आरामपंसद लोग
यहां लाइफ अच्छी है. फ्रैंकफर्ट, ड्युसेलडॉर्फ और म्यूनिख जर्मनी के तीन टॉप शहर हैं, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा रहने लायक हैं. कई जर्मन अपने देश के बारे में शिकायत करते हैं, लेकिन यहां की आराम वाली जिंदगी उन्हें विदेश जाने पर ही याद आती है.
क्वालिटी का कमाल
अच्छी सड़क, पढ़े लिखे लोग, अच्छी कानून व्यवस्थाः जर्मनी को कंपनियां और उनके मैनेजर खूब पसंद करते हैं. दुनिया में निवेश के लिए लोकप्रिय देशों में जर्मनी चौथे स्थान पर है. यूरो संकट के बावजूद अर्थव्यवस्था स्थिर रही है.
मेड इन जर्मनी
पवन चक्की से लेकर कार तक, मेड इन जर्मनी यानि बेहतरीन सामान. जर्मनी में बने उत्पाद क्वालिटी और तकनीक की मिसाल हैं. लेकिन कई बार लोग भूल जाते हैं कि जर्मनी भी अपना बहुत सारा सामान विदेशों में बनवाता है. मेड इन जर्मनी में और कई देशों का योगदान है.
हथियारों की होड़
जर्मन अर्थव्यवस्था की स्थिरता की अहम वजह हथियार हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद जर्मन उद्योग बेहाल था. आज जर्मनी दुनिया के बड़े हथियार निर्यातकों में शामिल है. कई हथियार नाटो क्षेत्र से बाहर के देशों में भी जाते हैं और जर्मनी में विवाद का कारण बनते हैं, जैसे यहां सऊदी अरब को निर्यात होने वाले टैंक.
जर्मन संस्कृति
विवाद से परे हैं जर्मनी के सबसे महान कवियों में गिने जाने वाले योहान वोल्फगांग फॉन गोएथे. दुनिया भर में उन्हीं के नाम पर बनाए संस्थान जर्मन भाषा सिखाते हैं. भारत में इन्हें मैक्समूलर भवन के नाम से जाना जाता है. इस तस्वीर में पूर्वी जर्मन शहर वाइमार में गोएथे का कमरा देखा जा सकता है. यहां उन्होंने अपनी कई कविताएं और महाकाव्य फाउस्ट लिखा.
जर्मन फुटबॉल
बायर्न म्यूनिख और बोरुसिया डॉर्टमुंड जैसे जर्मन फुटबॉल क्लब दुनिया भर में मशहूर हैं. चार बार फीफा फुटबॉल विश्व कप जीत चुकी जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के प्रशंसक विश्व भर में हैं. यह आज भी जर्मनी का सबसे लोकप्रिय खेल बना हुआ है.
जर्मन बीयर
एक लीटर बीयर से भरी गिलास, पारंपरिक जर्मन डिर्नडल में महिलाएं और चमड़े की पैंट पहने पुरुष. जर्मनी के बारे में सोचने वाले अकसर बवेरिया के ऑक्टोबरफेस्ट के बारे में सोचते हैं. लेकिन जर्मन खुद अपनी इस छवि को बहुत पसंद नहीं करते.