1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मौत के 20 साल बाद भी दिलों की मल्लिका हैं डायना

३० अगस्त २०१७

प्रिंस चार्ल्स को तलाक देने के पांच साल बाद 1997 में जब लेडी डायना की मौत हुई तो वो शाही परिवार की सबसे मशहूर शख्सियत थीं. कार हादसे में उनकी मौत की 20वीं बरसी आ गयी है लेकिन लोगों के दिल पर उनका राज अब भी कायम है.

https://p.dw.com/p/2j28l
Lady Diana Portrait mit Hut
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

गुरुवार को प्रिंसेस डायना को उनकी 20वीं बरसी पर श्रद्धांजलि देने वालों में उनके बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी सबसे आगे रहेंगे. इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम से पहले विलियम और हैरी ने ब्रिटिश प्रसारकों को दिये इंटरव्यू में बताया है कि उस हादसे का उनके बचपन पर क्या असर हुआ. दोनों राजकुमार केनसिंग्टन गार्डन में कभी उनकी मां के सहयोग से चलने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. यह जगह उसी महल के बाहर है जहां डायना अपने बेटों और पूर्व पति प्रिंस चार्ल्स के साथ रहती थीं.

Prinzessin Diana im Gespräch mit Soldaten der britischen Panzerdivision in Bergen
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Hollemann

विलियम और हैरी अपनी मां के जीवन और उनके काम के प्रति श्रद्धांजलि देंगे और लंदन के ग्रेट ऑरमोंड स्ट्रीट हॉस्पीटल, द नेशनल एड्स ट्रस्ट, द लिप्रोसी मिशन और द इंग्लिश नेशनल बैले के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. दोनों राजकुमार महल के उस माली से भी मिलेंगे जिससे लेडी डायना की दोस्ती थी. ये मुलाकात उस अस्थायी सफेद बाग में होगी जिसे 20वीं बरसी के लिए बनाया गया है. 

राजकुमारी डायना को "दिलों की मल्लिका" का खिताब उनसे सहानुभूति रखने वाली कई किताबों और डॉक्यूमेंट्री में दिया गया है. राजकुमारी की मौत के बाद ब्रिटेन के लोग बहुत दुखी हुए थे. हालांकि एक टेब्लॉयड ने यह दावा भी किया कि उनकी मौत शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की साजिश का नतीजा हो सकती है. 

Prince Charles and Lady Diana Spencer
तस्वीर: picture-alliance/Photoshot

प्रिंस चार्ल्स और उनके माता पिता क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की इस बात के लिए आलोचना होती है कि उन्होंने डायना की मौत के बाद के दिनों में युवा राजकुमारों को पहले तो लोगों की नजरों से दूर रखा और बाद में उन्हें डायना की अंतिम यात्रा में शव के साथ चलने पर मजबूर किया. कुछ विश्लेषक राजकुमारी डायना को लेकर ठंडे रुख के लिए भी शाही परिवार की आलोचना करते हैं.

हालांकि 20वीं बरसी से पहले 35 साल के विलियम और 32 साल के हैरी ने अपने पिता और दादा का बचाव किया है. राजकुमारों का कहना है कि वे इस बात से खुश हैं कि उन्हें उस समय अलग ले जा कर स्कॉटलैंड में बालमोराल के शाही महल में रखा गया.

Lady Diana
तस्वीर: picture-alliance/dpa

डायना की मौत के बारे में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में हैरी कहते हैं कि प्रिंस चार्ल्स ने उन्हें इस बात की खबर दी और मौत के तुरंत बाद के लम्हों में उन्हें संभाला. प्रिंस हैरी ने कहा है, "किसी भी मां बाप के लिए अपने बच्चों को ये बताना सबसे मुश्किल काम है कि उनमें से एक की मौत हो गयी है. उन्होंने इस मुश्किल वक्त का सामना कैसे किया, मुझे नहीं पता लेकिन हमारे लिए वो उस वक्त मौजूद थे."

राजकुमारों का कहना है कि मां के ताबूत के पीछे चलना एक संयुक्त फैसला था. हैरी का कहना है, "सचमुच मेरी इस बारे में कोई राय नहीं है कि वह सही था या गलत, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं उसका हिस्सा था." इसी साल जून में न्यूजवीक पत्रिका को दिये एक इंटरव्यू में हैरी ने शव के पीछे चलने को लेकर शिकायत की थी. हैरी ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि किसी बच्चो को किसी भी परिस्थिति में ऐसा करने के लिए कहा जाना चाहिये."

Prinzessin Diana Grace Kelly
तस्वीर: picture-alliance/AP/T. Graham Picture Library

विलियम उस वक्त 15 साल के थे और वे अंतिम यात्रा को, "सबसे मुश्किल" और "बेहद लंबी तन्हाई में डूबी यात्रा" बताते हैं. विलियम का कहना है कि उन्होंने इस शव यात्रा में बस एक संतुलन कायम करने की कोशिश की. संतुलन अपनी मां को खोने के बाद अकेले कमरे में बस रोने की इच्छा रखने वाले विलियम और एक राजकुमार के बीच.

उनका कहना था कि उन्हें उस वक्त समझ में नहीं आ रहा था कि अंतिम यात्रा के वक्त इतने सारे लोग जोर जोर से क्यों रो रहे थे, "मैं सोच रहा था कि ये लोग तो उन्हें जानते भी नहीं लेकिन फिर इतने दुखी क्यों हैं."

100 Jahre Haus Windsor | Prinz Charles, Lady Di, Prinz William und Prinz Harry
तस्वीर: imago/ZUMA Press

बीते साल स्काई न्यूज को दिये एक इंटरव्यू में विलियम ने यह कह कर महारानी की तारीफ की थी कि मां की मौत के बाद उन पर उनका मजबूत असर पड़ा. विलियम ने कहा था, "औरत के रूप में उनका बहुत मजबूत असर रहा है, छोटी उम्र में ही मां की मौत के बाद यह मेरे लिये खासतौर से बेहद जरूरी था कि महारानी जैसी कोई महिला हो जिसकी तरफ मैं देख सकूं." विलियम का कहना था कि महारानी उनके साथ रहीं और उन्होंने किसी अपने को खोने की जटिल जटिल स्थिति में बातों को समझा.

Bildergalerie Prinz Harry wird 30
तस्वीर: Adam Butler/AFP/Getty Images

पिछले महीने आईटीवी की एक डॉक्यूमेंट्री में राजकुमारों ने डायना को, "दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मां." कहा था. विलियम कहते हैं, "वह बहुत अनौपचारिक थीं और सचमुच हंसना, मस्ती करना इन सबमें खूब मजे लेती थीं." हैरी का कहना है कि वह "दुनिया के सबसे नटखट अभिभवकों में एक थी," इसके तुरंत बाद विलियम ने कहा, "लेकिन वह समझतीं थीं कि महल की दीवारों के बाहर असल जिंदगी है."

एनआर/एके (डीपीए)