लड़कियों ने दिए "उन" दिनों के बारे में जवाब
४ फ़रवरी २०१६यूट्यूब पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी है. भारत में इस बारे में खुलकर बात नहीं की जाती. अक्सर लोग मासिक धर्म की बात करते समय "उन" दिनों कहकर करते हैं. बहुत से परिवारों में इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को अपवित्र माना जाता है. इस वीडियो में चार लड़कियों ने अपने अनुभवों के आधार पर बेहद स्पष्ट रूप से मासिक धर्म (पीरियड्स) के बारे में हर संभव जानकारी देने के कोशिश की है. वह सब कुछ जो अक्सर लड़के जानना चाहते हैं.
अक्सर लोगों की मासिक धर्म को लेकर अजीबो गरीब धारणाएं भी होती हैं. महिलाओं के मूड, उनकी शारीरिक स्थिति और यह प्रश्न भी होता है कि इस दौरान उन्हें कितनी ब्लीडिंग होती है. लड़कियां अक्सर बाथरूम समूह में क्यों जाती हैं, उनके पर्स इतने बड़े क्यों होते हैं, जैसे सवाल भी आम हैं. अगर आपको भी चाहिए इन सवालों के जवाब तो वीडियो हाजिर है.
एसएफ/एमजे (यूट्यूब)