1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वेबसाइट विवाद: बीजेपी के आरोप ''बचकाने''

५ अक्टूबर २०१०

बीजेपी से मिलती जुलती वेबसाइट की चोरी के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में ठनी. कांग्रेस ने खुद पर लगे आरोप बचकाने और बकवास बताए. बीजेपी ने नोटिस भेजने की बात कही लेकिन कांग्रेस का दावा. अभी नोटिस नहीं मिली.

https://p.dw.com/p/PVOT
तस्वीर: AP

कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के निराधार, बकवास और बचकाने आरोपों की निंदा करती हूं. ये हास्यास्पद आरोप हैं. यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी दिवालिया हो चुकी है और उसके एजेंडे में कुछ नहीं है. पार्टी प्रचार की भूखी है."

जयंती नटराजन का कहना है कि वेबसाइट के जिस पते के बारे में बीजेपी शिकायत कर रही है वह उसका है ही नहीं. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी की ओर से उसे कोई कानूनी नोटिस मिलता है तो पार्टी उसका समुचित जवाब देगी.

इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर संकीर्णता और जेबकतरों जैसी चोरी करने का आरोप लगाया. बीजेपी का दावा है कि चोरी छिपे एक वेबसाइट बनाने के आरोप में कांग्रेस को नोटिस भेज दिया गया है.

बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस ने उसकी वेबसाइट से मिलते जुलते नाम (bjp.com) से एक वेबसाइट खरीदी और इंटरनेट पर ट्रैफिक अपनी वेबसाइट (congress.org.in) की ओर खींचने का प्रयास किया क्योंकि (bjp.com) पर क्लिक करने से लोग सीधे कांग्रेस वेबसाइट पर जा रहे थे. हालांकि अब ऐसा नहीं हो रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने कहा है कि कांग्रेस को कानूनी नोटिस 27 सितम्बर को जारी किया गया लेकिन अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है. बीजेपी का कहना है कि हाल के दिनों में उसे पता चला कि bjp.com नाम की एक वेबसाइट इंटरनेट पर आई है जिस पर क्लिक करने से इंटरनेट यूजर सीधे कांग्रेस पार्टी की वेबसाइट पर जा रहे हैं.

लेकिन कांग्रेस का इस मामले पर कुछ और ही कहना है. जयंती नटराजन के मुताबिक, "हमें जांच में पता चला है कि bjp.com वेबसाइट भारत जनता प्रकाशन की है. बीजेपी की वेबसाइट बनने के काफी पहले से ही यह इस्तेमाल हो रहा था. ऐसे में शिकायत कहीं और दर्ज होनी चाहिए." कांग्रेस ने बीजेपी से नोटिस मिलने से इंकार किया है और इसे पार्टी का पब्लिसटी स्टंट करार दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें