सचिन जैंटलमैन हैं: सैमी
२१ मार्च २०११भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में सचिन तेंदुलकर को अंपायर ने नॉट ऑउट करार दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खिलाड़ी भावना का परिचय दिया और वह पैवेलियन लौट गए. बाद में वेस्ट इंडीज कप्तान सैमी ने सचिन की खेल भावना की तारीफ की और उन्हें जैंटलमैन क्रिकेटर कहा.
हालांकि अंपायर स्टीव डेविस ने रवि रामपाल की गेंद पर सचिन को आउट नहीं दिया था, लेकिन सचिन खुद की मर्जी से पैवेलियन लौट गए. 80 रन से मैच हारने के बाद सैमी ने कहा, "17 हजार रन बनाने के बाद सचिन की खेल भावना तारीफ के काबिल है. वह वास्तव में जैंटलमैन क्रिकेटर हैं."
सैमी ने इस बात का शुक्र मनाया कि अच्छा हुआ कि यह नॉकआउट मैच नहीं था. सचिन ने अपने 21 साल के लंबे क्रिकेट करियर में कई बार इसी तरह खेल भावन का परिचय दिया है. युवराज सिंह ने कहा, "सचिन के क्रीज छोड़ने पर हम में से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ. सचिन को लगा कि उन्हें पैवेलियन लौट जाना चाहिए और उन्होंने वही किया."
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ हुए ग्रुप मैच में तीसरे अंपायर ने आउट दिया. फैसला आने तक पोंटिंग मैदान में रुके रहे, जबकि टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. बाद में पोंटिंग ने कहा, "मुझे पता था कि गेंद ने मेरे बल्ले को छुआ है, लेकिन मैं हमेशा अंपायर के फैसले का इंतजार करता हूं और मैं इसी तरह खेलता हूं."
वर्ल्ड कप 2003 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी मर्जी से मैदान छोड़ दिया था और इसके बाद यह बहस का विषय रहा कि अगर बल्लेबाज आउट है तो क्या उसे अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही मैदान छोड़ देना चाहिए.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ए कुमार