सबसे ज्यादा धन कमाने वाले खिलाड़ी
दुनिया के आठ सबसे धनी खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में कुल 75,972,365,850 रुपये कमाए. इन आठ खिलाड़ियों में से एक भी महिला नहीं है और तीन फुटबॉलर हैं. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक ये रहे सबसे अमीर खिलाड़ी.
सबसे धनी क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉलर क्रिस्टियनौो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नस्र से अनुबंध के बाद साल में सबसे ज्यादा धन कमाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 1 मई 2022 से 1 मई 2023 के बीच 136 मिलियन डॉलर यानी 11 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की.
लियोनेल मेसी
अब तक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कहे जाने वाले लियोनेल मेसी ने 130 मिलियन डॉलर यानी करीब 10.6 अरब रुपये की कमाई की और वह दूसरे नंबर पर रहे.
कीलियान एम्बापे
2022-23 में एम्बापे की कुल कमाई रही 12 करोड़ डॉलर यानी लगभग 9.8 अरब रुपये. वह सबसे ज्यादा धन कमाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं.
लेब्रोन जेम्स
अमेरिकी प्रोफेशनल बास्केट बॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स ने मई 2022 से मई 2023 के बीच लगभग उतने ही रुपये कमाए जितने एम्बापे ने कमाए और वह चौथे नंबर पर हैं.
कनेलो एवारेज
मेक्सिको के प्रोफेशनल बॉक्सर एवारेज इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई रही 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 8.9 अरब रुपये.
डस्टिन जॉनसन
छठे नंबर पर रहे अमेरिकी प्रोफेशनल गॉल्फर डस्टिन जॉनसन, जिन्होंने इस साल 10.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 8.75 अरब रुपये की कमाई की.
फिल मिकलसन
सूची में जगह बनाने वालों में एक और गॉल्फर हैं अमेरिका के फिल मिकलसन जिन्होंने 10.6 करोड़ डॉलर यानी लगभग 8.66 अरब रुपये कमाए.
स्टीफन करी
जिन खिलाड़ियों ने इस साल 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की है, उनमें आखिरी हैं अमेरिकी बास्केट बॉल खिलाड़ी स्टीफन करी. उन्होंने कुल 10 करोड़ डॉलर यानी लगभग 8.1 अरब डॉलर कमाए हैं.
सबसे अमीर महिला खिलाड़ी
जापान की टेनिस खिलाड़ी नेओमी ओसाका महिलाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उनकी कमाई 5.11 करोड़ डॉलर यानी करीब 4.2 अरब रुपये रही, जो रोनाल्डो के आधे से भी कम है.