1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे महंगी फिल्म बना रहे हैं रजनीकांत

११ अगस्त २०१०

दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत भारत की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बना रहे है. बस कंडक्टर से फिल्मी सुपर स्टार बने रजनीकंत की एनधीरन नामक इस फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज करने की योजना है.

https://p.dw.com/p/OipS
ऐश्वर्या राय भी होंगी फिल्म मेंतस्वीर: AP

बॉलीवुड और टॉलीवुड के इस मंझे हुए कलाकार ने तमिल, तेलगू और हिंदी भाषाओं में बन रही इस फिल्म की लागत 3.5 करोड़ डॉलर यानी 1.65 अरब रुपए निर्धारित की है. हमेशा कुछ नया करने में भरोसा करने वाले रजनीकांत इन दिनों गोवा में फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं.

फिल्म के भारी भरकम बजट का मुख्य कारण इसकी शूटिंग पेरू और ब्राजील से लेकर अमेरिका तक दुनिया के तमाम देशों में किया जाना है. इससे पहले भारत की सबसे मंहगी फिल्म "काइट्स" थी जिसकी लागत 1.25 अरब रुपए थी. जबकि दूसरी सबसे मंहगी फिल्म हिंदी में बनी "ब्लू" थी जिसे 75 करोड़ रुपए में बनाया गया था.

सांइन्स फिक्शन पर आधारित इस फिल्म में रजनीकांत स्वयं दोहरी भूमिका में हैं. उनका पहला किरदार एक वैज्ञानिक का होगा जबकि दूसरा रोल फिल्म की हीरोइन एश्वर्य राय के इश्क में डूबे रोबोट का होगा. फिल्म के हिंदी संस्करण का नाम "द रोबोट" और तेलगू में "रोबो" होगा. उन्होंने फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी एस शंकर को सौंपी है जबकि संगीत ए आर रहमान का होगा.

मशहूर फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने कहा कि बेजोड़ टीम और भरपूर बजट को देखते हुए एनधीरन से कामयाबी की उम्मीद की जा सकती है. बकौल आदर्श "रजनीकांत अपने दमदार अभिनय के कारण न सिर्फ भारत बल्कि जापान, मलेशिया, अमेरिका और ब्रिटेन भी काफी लोकप्रिय है इसलिए उनकी फिल्म दर्शकों की भीड़ को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो सकती है. "

रिपोर्टः एजेंसी निर्मल

संपादनःएम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें