1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'सीरियल मैच फिक्सर' हैं आसिफ: पूर्व प्रेमिका

३१ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनकी पूर्व प्रेमिका वीना मलिक ने आसिफ को 'सीरियल मैच फिक्सर' बताया है. ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अब सवालों के घेरे में आया.

https://p.dw.com/p/OzpR
तस्वीर: AP

वीना मलिक ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो जाहिर करते हैं कि मोहम्मद आसिफ और पाकिस्तानी टीम के कुछ और खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं. वीना का कहना है कि जब पिछले साल के अंत में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही थी, तब भी आसिफ सट्टेबाजों से मिलने के लिए अचानक बैंकॉक गए. पाकिस्तान के बड़े अखबार डॉन से वीना ने कहा, ''वह अचानक 24 घंटे के नोटिस पर कुछ सट्टेबाजों से मिलने बैंकॉक गए. तब हम दोनों एक दूसरे के करीब थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले भी फोन पर वह विशेष रूप से फिक्सिंग संबंधी बातें कर रहे थे.''

वीना ने आरोप लगाया है कि आसिफ ने ही 18 साल के युवा गेंदबाज मोहम्मद आमेर को बिगाड़ा है. उन्होंने कहा, ''आसिफ ने कहा कि उन्होंने आमेर को ऑस्ट्रेलिया दौरे में फिक्सिंग करने के लिए उकसाया.'' एक्स गर्लफ्रेंड के मुताबिक आईपीएल वन के दौरान डोपिंग टेस्ट में फंसने के बाद भी आसिफ ने कुछ नामी लोगों को रिश्वत दी और खुद पर लगी पाबंदी को एक साल का करवा लिया.

ब्रिटेन के एक अखबार ने शनिवार को पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया. स्टिंग ऑपरेशन के जरिए अखबार ने सटोरिए मजहर मजीद को 2,30,000 डॉलर दिए. पैसे लेने के बाद मजीद ने बताया कि अगले दिन खेल में तीन नो बॉलें फेंकीं जाएंगी. मजीद ने एक दिन पहले ही बता दिया कि नो बॉलें किस ओवर में फेंकी जाएंगी. मजीद के दावे सही निकले. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वही किया जिसका दावा मजीद कर चुका था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी